Live
Search
Home > राज्य > उत्तर प्रदेश > घूंघट, म्यूजिक और गिटार …कौन है वायरल ‘गिटार वाली बहू’ तान्या सिंह? लो सामने आ गया खूबसूरत चेहरा!

घूंघट, म्यूजिक और गिटार …कौन है वायरल ‘गिटार वाली बहू’ तान्या सिंह? लो सामने आ गया खूबसूरत चेहरा!

Guitar Wali Bahu Tanya Singh :सोशल मीडिया पर तान्या सिंह का वीडियो वायरल हो रहा है. वह एटा की रहने वाली हैं, वीडियो में तान्या घूंघट ओढ़कर गिटार बजाते हुए नजर आ रही है. जिसे देख लोग उसे गिटार वाली बहू कहकर पुकार रहे हैं. आइए जानते हैं तान्या सिंह के बारे में.

Written By: Preeti Rajput
Last Updated: December 7, 2025 11:27:01 IST

Guitar Wali Bahu Tanya Singh : सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो आग की तरह तेजी से वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में घूंघट ओढ़े हुए एक नई नवेली दुल्हन गिटार बजाते हुए नजर आ रही है. दुल्हन बीच-बीच में मुस्कुराते हुए अपना घूंघट ठीक करती है. इस वीडियो को देशभर में लोग काफी ज्यादा पसंद करते हैं. लोग उनकी आवाज और अंदाज दोनों की तारीफ कर रहे हैं. कई लोगों ने तो उसे गिटार वाली बहू कहकर भी बुलाना शुरु कर दिया है. 

गिटार वाली बहू का वीडियो हुआ वायरल

यह वायरल वीडियो एटा की रहने वाली तान्या सिंह हैं. जो गाजियाबाद के मोदीनगर इलाके के मोहम्मदपुर कदीम गांव निवासी आदित्य गौतम की पत्नी बन चुकी हैं. तान्या का वीडियो 30 नवंबर 2025 में रिकॉर्ड किया गया था. यह वीडियो कुछ ही घंटों में पूरे सोशल मीडिया पर छा गया. वीडियो वायरल होने के बाद लोग उनकी खूब सराहना करते हुए नजर आ रहे हैं. 

असिस्टेंट प्रोफेसर हैं तान्या सिंह

एटा की रहने वाली तान्या सहारनपुर के मुन्नालाल देवी डिग्री कॉलेज में असिस्टेंट प्रोफेसर के तौर पर काम कर रही हैं. उन्हें बचपन से ही संगीत का काफी शौक था. उनकी मां बहुत अच्छा गाना गाती थी. वह चाहती थीं कि उनकी बेटी किसी बड़े मंच पर परफॉर्म करे. ग्रेजुएशन के समय उन्होंने आगरा के एक संगीत विद्यालय में दाखिला लिया. इसी के बाद से संगीत का अनोखा सफर शुरु हो गया. हालांकि, उन्होंने गिटार कभी भी प्रोफेशनल तरीके से नहीं सीखा है. कोविड लॉकडाउन के दौरान उन्होंने भाई के गिटार और यूट्यूब वीडियो से ही प्रैक्टिस करना शुरु किया था. तान्या कहती हैं कि उस समय जरा भी अंदाजा नहीं था कि ये गिटार उन्हें इस तरह पूरे भारत में वायरल कर देगा. 

पति बिजली विभाग में है एसडीओ

तान्या की शादी आदित्य गौतम के साथ हुई है. वह गाजियाबाद के रहने वाले हैं. इस समय वह सहारनपुर में बिजली विभाग में एसडीओ के पद पर काम कर रहे हैं. दोनों की मुलाकात एक मैट्रिमोनियल साइट के जरिए हुई थी. परिवार को रिश्ता पसंद आया, जिके बाद दोनों ने 28 नवंबर 2025 को उत्तराखंड के सोनप्रयाग स्थित त्रियुगी नारायण मंदिर में शादी कर ली. तान्या का कहना है कि उन्हें दोनों परिवारों का खूब समर्थन मिल रहा है. आगे वे गाने रिकॉर्ड कर सोशल मीडिया पर डालने के बारे में भी सोच रही हैं.

कैसे वायरल हुआ वीडियो

तान्या का कहना है कि शादी के बाद मुंह दिखाई की रस्म की जा रही थी. उस दौरान कुछ महिलाएं ढोलक बजाकर गाना गा रही थीं. पहले उन्होंने ढोलक पर गाना गाया, लेकिन उसके बाद पति आदित्य के कहने पर उन्होंने गिटार के साथ गाना शुरु किया. उन्होंने “आप यूं हमको मिल जाएंगे” गाना गाया और वहां मोजूद लोगों ने इस खूबसूरत पल को अपने कैमरे में कैद कर लिया. फिर किसी ने यह वीडियो सोशल मीडिया पर डाल दिया और देखते ही देखते वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.

MORE NEWS

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?