Greater Noida Viral Video: ग्रेटर नोएडा के बीटा-2 इलाके में स्थित निंबस सोसाइटी में देर रात खाना डिलीवर करने को लेकर शुरू हुआ मामूली विवाद देखते-ही-देखते हिंसक झगड़े में बदल गया.पुलिस के मुताबिक, शनिवार रात करीब 10 बजे 20 वर्षीय डिलीवरी एजेंट रोहन कुमार सोसाइटी में खाना पहुंचाने आया था. गलती से वह गलत फ्लैट पर पहुंच गया और डोरबेल बजा दी. फ्लैट के मालिक ने बताया कि उन्होंने कोई ऑर्डर नहीं किया है. इसके बावजूद डिलीवरी एजेंट वहीं खड़ा रहा और दोबारा चेक करने की बात कहने लगा.
गलत फ्लैट पर डिलीवरी से शुरू हुआ विवाद
ग्रेटर नोएडा के बीटा-2 इलाके में स्थित निंबस सोसाइटी में शनिवार रात करीब 10 बजे एक फूड डिलीवरी को लेकर विवाद शुरू हुआ. डिलीवरी एजेंट रोहन कुमार गलती से गलत फ्लैट पर पहुंच गया और डोरबेल बजा दी. फ्लैट मालिक ने बताया कि उन्होंने कोई ऑर्डर नहीं किया है, लेकिन डिलीवरी एजेंट ने दोबारा चेक करने को कहा और वहीं रुक गया. इसके बाद फ्लैट मालिक ने सोसाइटी के सिक्योरिटी गार्ड्स को बुला लिया.
दोस्तों को बुलाने के बाद हिंसक झगड़ा, लाठी-डंडे चले
सोसाइटी के सिक्योरिटी गार्ड्स के पहुंचते ही बहस बढ़ गई और माहौल तनावपूर्ण हो गया. जब डिलीवरी एजेंट को सोसाइटी छोड़ने को कहा गया तो उसने अपने दोस्तों को फोन कर बुला लिया. कुछ ही मिनटों में 4-5 लोग दो बाइकों पर सवार होकर मौके पर पहुंच गए. इसके बाद दोनों पक्षों में जमकर मारपीट शुरू हो गई. करीब 15 मिनट तक चले इस झगड़े में लात-घूंसे चले और लाठी-डंडों व रॉड का भी इस्तेमाल हुआ, जिससे सोसाइटी में अफरा-तफरी मच गई.
वायरल वीडियो के आधार पर कार्रवाई, चार आरोपी गिरफ्तार
घटना के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आई. मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने हालात काबू में किए, लेकिन तब तक आरोपी भाग चुके थे और अपनी बाइक वहीं छोड़ गए थे. सीसीटीवी फुटेज, वायरल वीडियो और नंबर प्लेट के आधार पर पुलिस ने डिलीवरी एजेंट रोहन कुमार और तीन सिक्योरिटी गार्ड-आकाश सिंह, अभिषेक चंद और राजेश कुमार-को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता की कई धाराओं में केस दर्ज किया है और बाकी आरोपियों की तलाश जारी है.
Greater Noida: Security guards at IITL Nimbus Express Parkview 2 assaulted Zepto and Blinkit riders following an argument.
These riders deliver for us in extreme heat, cold, and rain. This is how they’re treated? pic.twitter.com/joW2ZvV0fy— Greater Noida West (@GreaterNoidaW) January 24, 2026