Live
Search
Home > राज्य > उत्तर प्रदेश > ‘अब्दुल’ के चक्कर में क्यों पड़ रहीं हिंदू लड़कियां? महाकुंभ वायरल साध्वी हर्षा का चौंकाने वाला दावा !

‘अब्दुल’ के चक्कर में क्यों पड़ रहीं हिंदू लड़कियां? महाकुंभ वायरल साध्वी हर्षा का चौंकाने वाला दावा !

Harsh Richharia: प्रयागराज के महाकुंभ से वायरल हुई साध्वी हर्षा रिछारिया ने एक बड़ा दावा किया है. उन्होंने लव जिहाद को लेकर ऐसी बात कह दी है, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. जानिए उन्होंने क्या बोला.

Written By: Kamesh Dwivedi
Last Updated: January 21, 2026 19:34:52 IST

Mobile Ads 1x1

Harsha Richharia On Love Jihad: यूपी के प्रयागराज के संगम क्षेत्र में इन दिनों माघ मेला का आयोजन किया जा रहा है. इस बार भी तमाम साधु-संत वहां पधारे हैं. महाकुंभ से वायरल हुईं साध्वी हर्षा रिछारिया का एक बयान सामने आया है, जिसमें उन्होंने मुस्लिम लड़कों की तरफ आकर्षित होने वाली हिंदू लड़कियों पर निशाना साधा है. साथ ही इसका उपाय भी बताया है.

हर्षा रिछारिया ने क्या कहा? 

साध्वी हर्षा रिछारिया ने मीडिया से बात करते हुए लव जिहाद का विरोध किया है. उन्होंने बोला कि हिंदू लड़कियां दूसरे धर्म के लड़कों के चक्कर में क्यों पड़ रही हैं? सीधे शब्दों में अगर कहा जाए, तो वह कहती हैं कि लोग अब्दुल के जाल में क्यों फंस रहे हैं. इस बात का उपाया बताते हुए हर्षा रिछारिया ने कहा कि अगर वो ना समझे, तो उन्हें डंडे से समझाने की जरूरत है.

पुराने पेशे में लौटने की कही थी बात

हर्षा रिछारिया ने बीते दिनों प्रयागराज में चल रहे माघ मेले में मौनी अमावस्या के दिन स्नान करने के बाद कहा था कि वह अब धार्मिक प्रचार नहीं करेंगे. उन्होंने कहा, ‘इस स्नान के बाद, मैं अपनी ली गई प्रतिज्ञा को समाप्त कर दूंगी और अपने पूर्व पेशे में लौट जाऊंगी.’ साथ ही हर्षा ने बताया कि मानसिक दबाव और उनपर बार-बार लगाए गए आरोपों ने उन्हें अंदर से तोड़ दिया. वह कहती हैं, ‘मैंने कुछ भी गलत नहीं किया. मैं चोरी या कोई अपराध नहीं कर रही थी, फिर भी धार्मिक मार्ग पर चलते हुए मैंने जो कुछ भी करने की कोशिश की, उसका विरोध किया गया. लोग सोचते हैं कि मैंने महाकुंभ में करोड़ों कमाए हैं, लेकिन आज मैं कर्ज में डूबी हुई हूं. इससे पहले मैं एक सफल एंकर थी और विदेशों में भी अच्छा काम कर रही थी.’ इस बयान के कारण वो मीडिया का केंद्र बन गईं. अब वह अपने लव-जिहाद के बयान से चर्चा में हैं. 

कौन हैं हर्षा रिछारिया?

महाकुंभ में निरंजनी अखाड़े की पेशवाई के दौरान जब साध्वी के वेश में रथ पर सवार हर्षा रिछारिया नजर आईं, तो वह अचानक चर्चा का विषय बन गईं. मॉडल, एंकर और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर रह चुकी हर्षा के इस साध्वी रूप पर संत समाज के एक वर्ग ने आपत्ति जताई, जिसके चलते विवाद गहराता चला गया. हालात बिगड़ने पर उन्हें महाकुंभ बीच में ही छोड़ना पड़ा. आपको बता दें कि हर्षा रिछारिया के सोशल मीडिया पर बहुत फॉलोअर्स हैं. 

MORE NEWS

Post: ‘अब्दुल’ के चक्कर में क्यों पड़ रहीं हिंदू लड़कियां? महाकुंभ वायरल साध्वी हर्षा का चौंकाने वाला दावा !