I Love Muhammad Controversy: “आई लव मोहम्मद” पोस्टर पर बढ़ता विवाद उत्तर प्रदेश में धार्मिक और राजनीतिक तनाव को और भी बढ़ता जा रहा है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी के निर्वाचन क्षेत्र रायबरेली में, भाजपा युवा मोर्चा के नेताओं ने जवाबी अभियान भी शुरू कर दिया है. दरअसल, शहर के प्रमुख चौराहों पर “आई लव जय श्री राम”, “आई लव योगी आदित्यनाथ” और “आई लव बुलडोजर” लिखे बैनर भी लगाए गए हैं. जिसके बाद विवाद और भी ज्यादा गहरा गया है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि ये बैनर रतापुर और त्रिपुरा सहित कई चौराहों पर प्रमुखता से दिखाई दे रहे हैं.
UP में आमने-सामने दो समुदाय
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि भाजपा युवा मोर्चा के ज़िला अध्यक्ष विष्णुपद सिंह ने ये बैनर लगवाकर विवाद को और भी ज्यादा बढ़ा दिया है. इस दौरान उन्होंने बताया कि हमने रायबरेली के कई चौराहों और बाकी जगहों पर ‘आई लव जय श्री राम, आई लव योगी आदित्यनाथ’ लिखे पोस्टर लगाए हैं. हमने ऐसा इसलिए किया क्योंकि भगवान जय श्री राम हिंदुओं की आस्था के प्रतीक हैं और योगी आदित्यनाथ उन्हीं के पदचिन्हों पर चलकर राम राज्य की स्थापना कर रहे हैं.
CM Yogi को लेकर जताया प्यार
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि भाजपा युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष विष्णुपद सिंह का कहना है कि योगी आदित्यनाथ गुंडों और माफियाओं पर नकेल कस रहे हैं. सीएम योगी राज्य में हर जगह किसानों, युवाओं, उत्पीड़ितों, शोषितों, वंचितों, वंचितों और आदिवासियों के लिए समान अवसर पैदा कर रहे हैं. उनसे प्रेरित होकर हमने ये पोस्टर लगाए हैं.