Live
Search
Home > राज्य > उत्तर प्रदेश > लग्जरी कारों से भी महंगा है बृजभूषण सिंह का गिफ्टेड घोड़ा, जानें क्या हैं खूबियां

लग्जरी कारों से भी महंगा है बृजभूषण सिंह का गिफ्टेड घोड़ा, जानें क्या हैं खूबियां

Brij Bhushan Singh News: महज 2 साल का घोड़ा, जिसका अलग से बना है पासपोर्ट. देखें, बृजभूषण सिंह के गिफ्टेड घोड़े की खूबियां और खास बातें क्या है.

Written By: Vipul Tiwary
Last Updated: 2025-12-15 16:37:18

Brij Bhushan Singh: गोंडा के पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह अपने शानदार लाइफ स्टाइल को लेकर अक्सर सुर्खियों में छाए रहते हैं. और इस बार वजह बना है उनको गिफ्ट में मिलने वाला डेढ़ करोड़ का खास घोड़ा. वैसे तो उन्हें घोड़ा और गाय पालने का शौक पहले से हि है, उनके घर के ठीक सामने एक अस्तबल और एख गोशाल बना हुआ है. लेकिन इस बार उनके अस्तबल में पंजाब से आया डेढ़ करोड़ का घोड़ा शामिल हुआ है, जो उनके अस्तबल का शान और मान बढ़ा रहा है. इस घोड़े को उन्होनें खरीदा नहीं है बल्कि यह घोड़ा उनको गिफ्ट में मिला है. यह गिफ्ट देने वाले सांसद बेटे करण भूषण सिंह के दोस्त हैं.

बृजभूषण को मिले इस घोड़े की खासियस क्या है?

  • घोड़े की उम्र महज 2 साल है.
  • यह घोड़ा इंटरनेशनल रेस में भी दोड़ चुका है.
  • इस घोड़े का अलग से पासपोर्ट भी बना हुआ है.
  • इस घोड़े ने 17 लाख रुपये का इनाम भी जीत चुका है.
  • पासपोर्ट की वजह से वह विदेशों में प्रतियोगिताओं में हिस्सा ले सकता है.

बृजभूषण सिंह के पास कितने घोड़े और गाय हैं?

गिफ्ट मिलने के बाद उनके पास घोड़ों की संख्या कुल चार हो गई है. पहले से उनके पास 3 मारवाड़ी घोड़े है, जिसका नाम बादल, बुलेट आदि है. उन घोड़ों की कीमत करीब 8 से 10 लाख रुपये बताई जाती है. इसके अलावा, उनके पास गायों की संख्या लगभग 150 से ज्यादा है, जिसमें लगभग 70 गायें गीर नस्ल की है और प्रत्येक गाय की कीमत 5 लाख रुपये से उपर मानी जाती है.

बृजभूषण सिंह का लग्जरी लाइफ कैसा है?

गांव बिश्नोहरपुर गोंडा जिला, अयोध्या बॉडर से लगभग 10 किलोमीटर दूर, 15 एकड़ में बनी है बृजभूषण शरण सिंह कि सफेद रंग की शानदार कोठी. इसमें जनता दरबार, फैमिल कॉटेज और गेस्ट हाउस जैसी लग्जरी व्यवस्थाएं है और यह तीनों हिस्से आपको लग्जरियस फील कराते हैं. कोठी के अंदर जाने वाले गेट पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था है और अंदर ही बड़ा सा जीम बना हुआ है. फैमिली कॉटेज जाने से पहले एक बड़ा सा गार्डेन है, जहां हेलीपैड भी बना हुआ है. यह पूरा कोठी वेंटिलेशन को ध्यान में रखकर बनाया गया है. कोठी के आगे करीब 5 बीघे में सफेद बाउंड्री के साथ एक शानदार अस्तबल बना हुआ है.

MORE NEWS