Live
Search
Home > राज्य > उत्तर प्रदेश > इधर साली से इश्क फरमा रहे थे ‘जीजा जी’, उधर बहन के साथ हो गया  बड़ा ‘कांड’

इधर साली से इश्क फरमा रहे थे ‘जीजा जी’, उधर बहन के साथ हो गया  बड़ा ‘कांड’

UP Crime News: UP के नवाबगंज से जीजा-साली का एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आ रहा है, दरअसल यहां जीजा साली को लेकर फरार हो गया. इसके आगे जो हुआ वो काफी हैरान कर देने वाला था.

Written By: Heena Khan
Last Updated: September 16, 2025 10:31:13 IST

Jija-Sali Love Affair: इश्क और मोहब्बत में पड़ना मौत से टक्कर लेने के बराबर है. ऐसा ही इश्क का एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है. दरअसल, नवाबगंज इलाके में एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है, इस घटना ने पूरे गांव को झकझोर कर रख दिया. यहां एक युवक अपनी पत्नी को छोड़कर साली के साथ भाग निकला, और ठीक अगले ही दिन उसका साला भी जीजा की बहन को लेकर रफूचक्कर हो गया. 

जीजा-साली के बीच चला चक्कर 

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि ये मामला देवरनिया थाना क्षेत्र के कमालूपुर गाँव का है. यहां छह साल पहले गांव के ही एक युवक की शादी नवाबगंज की एक युवती से हुई थी. दोनों के दो बच्चे भी हैं. सब कुछ अच्छा चल रहा था, लेकिन युवक को अपनी पत्नी की सगी बहन से प्यार हो गया. इसी बीच, युवक की बहन और उसके जीजा के बीच भी नजदीकियां बढ़ने लगीं.

ऐसे संभाला मामला 

पुलिस ने कार्रवाई करते हुए युवक, उसके साले और दोनों लड़कियों को ढूंढ लिया है. लेकिन, थाने में आमने-सामने की बातचीत के बाद मामला बदल गया. बातचीत के दौरान दोनों परिवारों ने आपसी सहमति से मामला ख़त्म करने का फ़ैसला किया और किसी क़ानूनी कार्रवाई की मांग नहीं की. इस पूरे प्रकरण पर कोतवाल अरुण कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि दोनों पक्षों में समझौता हो गया है, इसलिए मामला यहीं ख़त्म हो गया.

क्या है White Guilt? जिसकी कीमत चुका रहा Britain, सड़कों पर उतरे लाखों गोरे

पूरी दुनिया पर राज करने वाले देश को सता रहा गुलामी का डर, सड़कों पर उतरे फिरंगी, मांग रहे ‘मोहलत’

MORE NEWS

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?