Live
Search
Home > राज्य > उत्तर प्रदेश > धमाकों की गूंज से कैसे दहला कानपुर? पुलिस कमिश्नर ने बता दी पूरी बात!

धमाकों की गूंज से कैसे दहला कानपुर? पुलिस कमिश्नर ने बता दी पूरी बात!

Kanpur Explosion: पुलिस आयुक्त रघुवीर लाल ने कहा कि विस्फोट में किसी की मौत नहीं हुई है. जिस इलाके में विस्फोट हुआ, वह भीड़भाड़ वाला इलाका है और कई छोटी-छोटी दुकानें हैं.

Written By: Ashish kumar Rai
Last Updated: 2025-10-08 22:47:19

Kanpur Scooty Blast: उत्तर प्रदेश के कानपुर से एक बड़ी खबर सामने आई है. कानपुर के मेस्टन रोड पर बुधवार देर शाम एक शक्तिशाली विस्फोट हुआ. लगभग आठ लोग घायल हो गए. दो की हालत गंभीर है. पुलिस कमिश्नर रघुवीर लाल ने बताया कि त्योहारों का मौसम है. पुलिस और फोरेंसिक टीमें जाँच कर रही हैं. उन्होंने आगे कहा कि विस्फोट का कारण पटाखे हो सकते हैं. उन्होंने आगे कहा कि वह हर पहलू से जाँच कर रहे हैं. आठ लोग घायल हुए हैं, जिनमें से दो को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई है.

IAS दुर्गा शक्ति नागपाल फिर विवादों में! Delhi के बंगले पर कब्ज़ा, अब भरेंगी 1.63 करोड़ हर्जाना

मामले पर पुलिस आयुक्त का बयान

पुलिस आयुक्त रघुवीर लाल ने कहा कि विस्फोट में किसी की मौत नहीं हुई है. जिस इलाके में विस्फोट हुआ, वह भीड़भाड़ वाला इलाका है और कई छोटी-छोटी दुकानें हैं. दो स्कूटरों को टक्कर लगी और एक स्कूटर की डिक्की उड़ गई. यह घनी आबादी वाला इलाका है जहाँ कई लोग पटाखे रखते हैं. हमने अफवाहों का खंडन किया है.

हमारी सभी टीमें जाँच कर रही हैं

बाजार को खाली कराया जा रहा है और यातायात को डायवर्ट किया गया है. बाजार को खाली कराया जा रहा है. यातायात को भी डायवर्ट किया गया है. बुधवार शाम मूलगंज के मिश्री बाजार में व्यवसायी अब्दुल की प्लास्टिक की दुकान के बाहर खड़े दो स्कूटरों में विस्फोट हो गया.विस्फोट इतने शक्तिशाली थे कि फुटपाथ पर स्थित दुकानें नष्ट हो गईं और आस-पास के घरों की खिड़कियां टूट गईं.

Haryana में करोड़पति! 4 साल में 91 फीसदी इजाफा, देश में दूसरे नंबर पर पहुंचा प्रदेश

MORE NEWS

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?