520
Lakhimpur Kheri Crime News: उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी जिले से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. थाना पढुआ क्षेत्र में एक महिला ने अपने पति के प्रेम प्रसंग के शक में पड़ोस की महिला की धारदार हथियार से हत्या कर दी. घटना के बाद हत्यारोपी महिला स्वयं थाने पहुंची और अपना जुर्म कबूल कर लिया. पुलिस ने आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मामले की गहनता से जांच जारी है.
क्या हैं पूरा मामला?
जानकारी के अनुसार, घटना रविवार देर रात प्रेम नगर इलाके में हुई. मृतक महिला और आरोपी महिला इंद्रावती पड़ोस में रहती थी. इंद्रावती को शक था कि उसका पति लाल बहादुर, मृतक महिला के साथ अवैध संबंध में था. इसी शक के चलते इंद्रावती ने पड़ोस की महिला पर धारदार हथियार से हमला कर उसे मौत के घाट उतार दिया. इसके बाद मृतका का शव गाँव के बाहर गन्ने के खेत में फेंक दिया.
पुलिस कार्रवाई
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुँची और जांच में जुट गई. थानाध्यक्ष विवेक उपाध्याय ने बताया कि हत्यारोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया गया है. शव पर कई जगहों पर गहरे घाव के निशान पाए गए. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस आगे की जांच कर रही है.
मृतक के परिजनों का दर्द
मृतक महिला के पति रामसुधार ने मीडिया से बातचीत में बताया कि पड़ोस की रहने वाली इंद्रावती ने उसे शक के आधार पर मार डाला. रामसुधार ने कहा कि मेरी पत्नी की मौत से हमारी दुनिया उजड़ गई है. हत्यारोपी महिला को कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए.