Live
Search
Home > राज्य > उत्तर प्रदेश > ऑफिस रोमांस का खौफनाक अंजाम; 32 साल की लड़की का टुकड़ों में मिला शव, प्रेमी ने HR मैनेजर को उतारा मौत के घाट

ऑफिस रोमांस का खौफनाक अंजाम; 32 साल की लड़की का टुकड़ों में मिला शव, प्रेमी ने HR मैनेजर को उतारा मौत के घाट

Agra News: आगरा से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक प्रेमी ने अपनी ही प्रेमिका की बेरहमी से हत्या कर दी है. इतना ही नहीं, उसने लड़की को टुकड़ों में काट डाला. जानिए पूरा मामला.

Written By: Kamesh Dwivedi
Last Updated: January 27, 2026 16:13:08 IST

Mobile Ads 1x1

Agra Murder: सोमवार के दिन आगरा पुलिस ने बताया कि 32 साल की लड़की का एक शव बोरी में मिला. उसका सिर कटा था और पैर अलग कर दिए गए थे. बताया जा रहा है कि उस लड़की को उसके ही प्रेमी ने मौत के घाट उतार दिया. ये मामला ऑफिस के प्रेम पर आधारित है, जिसमें लड़के ने शक के चलते अपनी प्रेमिका को जान से मार डाला. 

पुलिस को किस लड़की का मिला शव?

पुलिस ने बताया कि एक महिला का शव 24 जनवरी की सुबह तड़के एत्मादुल्लाह पुलिस थाना क्षेत्र के जवाहर पुल पर एक बोरी के अंदर मिला था. महिला की पहचान आगरा के टेढ़ी बगिया निवासी मिंकी शर्मा के रूप में हुई. मिंकी संजय प्लेस स्थित एक निजी कंपनी में HR मैनेजर के रूप में काम करती थी. पुलिस स्टेशन के एसएचओ धर्मेंद्र कुमार बताया, ‘मिंकी 23 जनवरी को दोपहर करीब 2 बजे घर से निकली थी और उसने परिवार को बताया था कि वह ऑफिस जा रही है. जब वह शाम तक नहीं लौटी और उसका फोन भी बंद था, तो परिवार ने उसकी तलाश शुरू की और बाद में ट्रांस यमुना पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई.’

कौन है आरोपी?

आरोपी का नाम विनय सिंह बताया जा रहा है, जिसकी उम्र 30 है. आरोपी कंप्यूटर ऑपरेटर के पद पर कार्यरत था. पुलिस ने बताया कि दोनों दो साल से अधिक समय से रिश्ते में थे, लेकिन विनय को कथित तौर पर तब संदेह हुआ जब उसे पता चला कि मिंकी पिछले छह महीनों से किसी दूसरे आदमी के संपर्क में है. 

आरोपी ने बताया पूरा मंजर

पूछताछ के दौरान आरोपी विनय सिंह ने अपना जुर्म कबूल कर लिया और पुलिस को बताया कि उसने 23 जनवरी को मिंकी को दफ्तर बुलाया था. एक अधिकारी ने बताया, ‘लड़की से बहस के बाद आरोपी ने चाकू से उस पर बार-बार हमला किया और उसकी गर्दन पर जानलेवा हमला किया. फिर उसने शव के टुकड़े-टुकड़े कर दिए, उन्हें एक प्लास्टिक बैग में पैक किया और पार्सल टेप से सील कर दिया. वहीं सिर को एक बैग में रखा गया था.’ आरोपी ने पुलिस को बताया कि वह शव को मिंकी के स्कूटर पर पुल तक ले गया था, ताकि उसे यमुना में फेंक सके. बाद में उसने कटा हुआ सिर, पीड़िता के कपड़े, मोबाइल फोन और बैग एक नाले के पास फेंक दिए और स्कूटर को एक सुनसान जगह पर छोड़ दिया.  आपको बताते चलें कि अभी तक पुलिस को महिला के सिर का पता नहीं चला है. 

MORE NEWS