Live
Search
Home > राज्य > उत्तर प्रदेश > Saurabh Rajput murder case: नीले ड्रम वाली मुस्कान ने दिया बच्ची को जन्म, साहिल या सौरभ कौन है इस मासूम का असली पिता?

Saurabh Rajput murder case: नीले ड्रम वाली मुस्कान ने दिया बच्ची को जन्म, साहिल या सौरभ कौन है इस मासूम का असली पिता?

Meerut Murder Case: मेरठ मर्डर केस में अब एक नया मोड़ आ गया है. मुस्कान ने सोमवार, 24 नवंबर को बच्ची को जन्म दिया है.

Written By: Preeti Rajput
Last Updated: 2025-11-25 07:40:57

Meerut Muskan Gave Birth Daughter: मेरठ मर्डर केस (Meerut Murder Case) में एक नया मोड़ आ गया है. सौरभ की खूनी मुस्कान रस्तोगी (Muskan Rastogi) ने 24 नवंबर सोमवार को एक बच्ची को जन्म दिया. हैरानी की बात तो यह है कि पति सौरभ के जन्मदिन के दिन ही बच्ची का जन्म हुआ है. सौरभ की हत्या से पूरे देश का खून खौल उठा था. 

दूसरी बेटी को दिया जन्म

दरअसल, रविवार रात को मुस्कान को जेल के अंदर लेबर पेन हुआ. जिसके बाद उसे तुरंत अस्पताल में भर्ती किया गया. जहां उसने एक बच्ची को जन्म दिया. मुस्कान की पहले भी एक बेटी है. मुस्कान ने जेल के एक मेडिकल कॉलेज में अपनी दूसरी बेटी को जन्म दिया. 

बच्ची का होगा DNA टेस्ट

जानकारी के मुताबिक, बच्चे की पहचान के परिवार ने कहा है कि वह उसका DNA टेस्ट करवाएंगे. खबर फैलने के बाद अस्पताल में भारी भीड़ जमा हो गई. जिसके बाद पुलिस ने अस्पताल की सुरक्षा बढ़ा दी. 

सौरभ राजपूत मर्डर केस

मेरठ के पूर्व मर्चेंट नेवी अधिकारी सौरभ राजपूत की उनकी पत्नी मुस्कान रस्तोगी और उनके प्रेमी साहिल 3 मार्च को नृशंस हत्या ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया था. पुलिस के अनुसार, मुस्कान और साहिल शुक्ला ने 4 मार्च को सौरभ की चाकू मारकर हत्या करने की बात कबूल की थी. इसके बाद दोनों ने उसके शव के टुकड़े किए, अवशेषों को एक ड्रम में डाला और उसे सीमेंट से सील कर दिया. पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर मेरठ जेल में ही बंद किया है. इस केस में नया मोड़ तब आया, जब मेडिकल जांच के दौरान मुस्कान के प्रेग्नेंट होने की बात पता चली थी. अभी डिस्ट्रिक्ट जज संजीव पांडे की कोर्ट में ट्रायल चल रहा है. दोनों की जमानत अपील को कई बार खारिज कर दिया गया है.

MORE NEWS

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?