Live
Search
Home > राज्य > उत्तर प्रदेश > BHU में आधी रात हंगामा! छात्रों ने पुलिस-प्रॉक्टोरियल टीम पर बरसाए पत्थर, लाठीचार्ज में कई घायल

BHU में आधी रात हंगामा! छात्रों ने पुलिस-प्रॉक्टोरियल टीम पर बरसाए पत्थर, लाठीचार्ज में कई घायल

BHU Campus News: बनारस हिंदू विश्वविद्यालय में मंगलवार आधी रात जमकर बवाल हुआ. छात्रों और प्रॉक्टोरियल बोर्ड के बीच शुरू हुई कहासुनी हिंसक हो गई. गुस्साए छात्रों ने जमकर पत्थरबाजी की. सूचना पर पहुंची पुलिस पर भी पत्थरबाजी की गई.

Written By: Mohammad Nematullah
Last Updated: December 3, 2025 08:07:40 IST

BHU Campus News: बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी (BHU) के LD कैंपस में मंगलवार देर रात स्टूडेंट्स और प्रॉक्टोरियल बोर्ड के सिक्योरिटी वालों के बीच हुआ झगड़ा देखते ही देखते हिंसा में बदल गया है. कहा जा रहा है कि स्टूडेंट्स ने मौके पर पहुंची पुलिस को निशाना बनाकर ईंट-पत्थर फेंके गये है. यूनिवर्सिटी एडमिनिस्ट्रेशन ने पूरे कैंपस में सिक्योरिटी बढ़ा दी है और उसे छावनी में बदल दिया है.

सूत्रों के मुताबिक घटना राजाराम हॉस्टल के कुछ स्टूडेंट्स से शुरू हुई है. खबर है कि एक स्टूडेंट को किसी गाड़ी ने टक्कर मार दी, और वे शिकायत करने प्रॉक्टोरियल बोर्ड ऑफिस गए है. सिक्योरिटी वालों से बात करते समय कहासुनी हो गई है. जिससे हाथापाई हो गई. कहा जा रहा है कि सिक्योरिटी वालों ने लाठीचार्ज किया गया है. जिससे गुस्साए स्टूडेंट्स ने जवाबी कार्रवाई करते हुए पत्थर फेंके है.

कैंपस में टेंशन

कई स्टूडेंट्स तुरंत सड़कों पर उतर आए है. प्रॉक्टोरियल बोर्ड और मौके पर पहुंची पुलिस पर ईंट-पत्थर फेंके गए है. पुलिस और स्टूडेंट्स के बीच झड़प हुई, और हालात को कंट्रोल करने के लिए भारी पुलिस फोर्स लगानी पड़ी है. यूनिवर्सिटी के मेन गेट पर और सिक्योरिटी फोर्स लगाकर बैरिकेडिंग कर दी गई है. अभी तक किसी के गंभीर रूप से घायल होने की ऑफिशियली पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन कैंपस में टेंशन अभी भी ज़्यादा ह.

घटना की जांच शुरू हो गई है

यूनिवर्सिटी एडमिनिस्ट्रेशन ने घटना की जांच शुरू कर दी है और स्टूडेंट्स से शांति बनाए रखने की अपील की है. कुछ स्टूडेंट ऑर्गनाइज़ेशन ने इसे “एडमिनिस्ट्रेशन की दबाने वाली पॉलिसी” बताते हुए प्रोटेस्ट की धमकी दी है. फिलहाल कैंपस में भारी पुलिस फोर्स तैनात है. यूनिवर्सिटी के वाइस-चांसलर ने आगे की घटनाओं को रोकने के लिए एक हाई-लेवल मीटिंग बुलाई है.

MORE NEWS

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?