Live
Search
Home > राज्य > उत्तर प्रदेश > MLA Shyam Bihari Death: बरेली में बीजेपी विधायक डॉक्टर श्याम बिहारी को आया हार्ट अटैक, बैठक में बिगड़ी तबियत

MLA Shyam Bihari Death: बरेली में बीजेपी विधायक डॉक्टर श्याम बिहारी को आया हार्ट अटैक, बैठक में बिगड़ी तबियत

उत्तर प्रदेश के बरेली जिले की फरीदपुर विधानसभा सीट से बीजेपी विधायक डॉ. श्याम बिहारी लाल को हार्ट अटैक आने के बाद उनकी मौत हो गई. बीते दिन ही उन्होंने अपना जन्मदिन मनाया था.

Written By: Deepika Pandey
Last Updated: January 2, 2026 17:48:07 IST

MLA Shyam Bihari Death:  उत्तर प्रदेश के बरेली जिले की फरीदपुर विधानसभा सीट से बीजेपी विधायक डॉ. श्याम बिहारी लाल का निधन हो गया. शुक्रवार 2 जनवरी 2026 को हार्ट अटैक आने के कारण उनकी मृत्यु हो गई. सर्किट हाउस में एक बैठक के दौरान तबियत बिगड़ने के कारण उन्हें पास के ही निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों नें उन्हें मृत घोषित कर दिया. जानकर हैरानी होगी कि बीते दिन ही विधायक डॉ. श्याम प्रसाद बिहारी लाल ने अपने कार्यकर्ताओं के साथ जन्मदिन मनाया था. श्याम बिहारी के निधन की खबर से राजनीतिक, शैक्षणिक और सामाजिक जगत में शोक की लहर है. डॉ. श्याम बिहारी लाल दो बार से फरीदपुर विधानसभा सीट से विधायक थे. 

एसआईआर बैठक के दौरान आया हार्ट अटैक

बता दें कि शुक्रवार दोपहर डॉ. श्याम बिहारी लाल बरेली स्थित सर्किट हाउस में थे. इस दौरान पशुधन मंत्री धर्मपाल सिंह की एसआईआर को लेकर बैठक चल रही थी. इसी दौरान दौरान अचानक उनकी तबियत खराब होने लगी. उन्हें सीने में तेज दर्द हुआ, तो मौके पर मौजूद अधिकारियों और सहयोगियों में अफरा-तफरी मच गई. उन्हें जल्दी शहर के मेडिसिटी निजी अस्पताल ले जाया गया. डॉक्टरों ने श्याम बिहारी को मृत घोषित कर दिया. परिवार को डॉ. श्याम बिहारी लाल के निधन की खबर मिलते ही परिवार में शोक की लहर दौड़ गई.

कौन थे डॉ. श्याम बिहारी लाल?

डॉक्टर श्याम बिहारी लाल दो बार से बरेली की फरीदपुर विधानसभा सीट से विधायक थे. कहा जाता है कि वे एक सरल और सौम्य स्वभाव के शिक्षाविद् नेता माने जाते थे. उनके निधन की खबर मिलते ही सिर्फ फरीदपुर में ही नहीं बल्कि पूरे बरेली जिले में शोक की लहर है. श्याम बहादुर के निधन की खबर मिलते ही बीजेपी नेताओं, प्रशासनिक अधिकारियों और शुभचिंतकों का अस्पताल और सर्किट हाउस में जमावड़ा लग गया. कई वरिष्ठ नेताओं ने उनके निधन पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए इसे बड़ी क्षति बताया.

सीएम योगी ने जताया दुख

उनके निधन पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक्स पर पोस्ट शेयर कर शोक व्यक्त किया. उन्होंने पोस्ट करते हुए लिखा, ‘जनपद बरेली के फरीदपुर विधान सभा क्षेत्र से माननीय विधायक डॉ. श्याम बिहारी लाल जी का आकस्मिक निधन अत्यंत दुःखद है. विनम्र श्रद्धांजलि. मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिजनों के साथ हैं. प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि दिवंगत पुण्यात्मा को अपने श्री चरणों में स्थान एवं शोकाकुल परिजनों को यह अथाह दुःख सहन करने की शक्ति प्रदान करें. ॐ शांति!’

MORE NEWS

 

Home > राज्य > उत्तर प्रदेश > MLA Shyam Bihari Death: बरेली में बीजेपी विधायक डॉक्टर श्याम बिहारी को आया हार्ट अटैक, बैठक में बिगड़ी तबियत

Archives

More News