Live
Search
Home > राज्य > उत्तर प्रदेश > फिर एक बार नोएडा में बड़ा हादसा: Defender चालक ने मारी 5 गाड़ियों को जोरदार टक्कर

फिर एक बार नोएडा में बड़ा हादसा: Defender चालक ने मारी 5 गाड़ियों को जोरदार टक्कर

Noida Big Accident: नोएडा के गुलशन मॉल तिराहे पर देर रात को  डिफेंडर ने 5 कारों और 1 बाइक को मारी जोरदार टक्कर, पुलिस ने डिफेंडर चालक को हिरासत में लिया और आगे की जांच शुरू कर दि.

Written By: Team Indianews
Last Updated: October 9, 2025 13:03:41 IST

Noida : उत्तर प्रदेश के नोएडा में देर रात की हुआ एक भयंकर सड़क हादसा. जिसमे की डिफेंडर (Defender) कार ने  गुलशन मॉल तिराहे पर 5 चार पहिये वाली गाड़ियों को और 1 बाइक सवार युवक को जोरदार टक्कर मार दी. इसमें किसी व्यक्ति की जान तो नहीं गयी लेकिन टक्कर खायी हुई करों और मोटरसाइकिल  बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गयीं और वहीं तबाही मचाने वाली डिफेंडर कार भी बुरी तरह से टूट फूट गई.

मौके पर पहुंची पुलिस

पुलिस मौके पर पहुंची और उसने डिफेंडर कार चालक को तुरतं हिरासत में लिया और जांच शुरू कर दी. आपको बता दें की यह कोई पहली खबर नहीं है जिसमे किसी अमीर व्यक्ति के लड़के ने किसी लक्ज़री गाड़ी से ऐसी घटनाओ को अंजाम दिया हो. बल्कि आए दिन ऐसे मामले सामने आते रहते हैं.

लैंबर्गिनी ने मजदूरों को कुचला 

अभी हाल ही की ख़बर है नोएडा में ही कुछ महीने पहले लग्जरी कार लैंबर्गिनी का कहर देखने को मिला था. यहां के सेक्टर 94 स्थित एमथ्रीएम प्रोजेक्ट के पास रविवार को तेज रफ्तार लैंबोर्गिनी कार ने फुटपाथ पर बैठे दो मजदूरों को जोरदार टक्कर मारी जिससे दोनों मज़दूर गभीर रूप से गया हो गए उसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था वहीं, कार चला रहे दीपक नामक व्यक्ति को पुलिस ने हिरासत में ले लिया और वाहन को जब्त कर लिया गया बाद में ये पता चला की कि लैंबोर्गिनी कार दीपक की थी ही नहीं उसने तो उसे टेस्ट ड्राइव के लिए लिया था.दरअसल दीपक जो था वो एक ब्रोकर का काम करता है और कार को चेक करने के लिए चला रहा था और इस दुर्घटना को अंजाम दे बैठा.

Premanand Ji Maharaj से हालचाल लेने पहुंचे Elvish Yadav, तबियत पर कही ऐसी बात सुनकर आंखें हो जाएंगी नम

धमाकों की गूंज से कैसे दहला कानपुर? पुलिस कमिश्नर ने बता दी पूरी बात!

Tags:

MORE NEWS

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?