Live
Search
Home > राज्य > उत्तर प्रदेश > त्योहारों को लेकर प्रतापगढ़ प्रशासन अलर्ट, शांति और सुरक्षा व्यवस्था के लिए दिए निर्देश

त्योहारों को लेकर प्रतापगढ़ प्रशासन अलर्ट, शांति और सुरक्षा व्यवस्था के लिए दिए निर्देश

Pratapgarh News: प्रतापगढ़ का प्रशासन आगामी त्यौहारों को लेकर अलर्ट मोड में हैं.

Written By: shristi S
Last Updated: September 16, 2025 18:09:03 IST

Pratapgarh Festival Preparations: उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ में नवरात्रि और विजयदशमी जैसे प्रमुख त्योहारों के निकट आते ही जिला प्रशासन अलर्ट मोड में आ गया है. त्योहारों को सकुशल, शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण वातावरण में सम्पन्न कराने के उद्देश्य से मुख्य राजस्व अधिकारी (CRO) अजय कुमार तिवारी ने कैम्प कार्यालय के सभागार में विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ महत्वपूर्ण बैठक की. इस दौरान सुरक्षा, साफ-सफाई, स्वास्थ्य सुविधाओं और कानून-व्यवस्था से जुड़े विस्तृत दिशा-निर्देश दिए गए.

कानून-व्यवस्था पर विशेष जोर

सीआरओ ने पुलिस विभाग को निर्देशित किया कि त्योहारों के दौरान किसी भी तरह की अप्रिय घटना न हो, इसके लिए पूर्व के अनुभवों की समीक्षा की जाए. खासतौर पर सोशल मीडिया पर निगरानी रखने के निर्देश दिए गए ताकि अफवाहों और भ्रामक सूचनाओं पर तुरंत कार्रवाई हो सके. मूर्ति विसर्जन के दौरान भीड़ का आकलन कर पूर्व तैयारी करने पर बल दिया गया.

शांति समिति और कस्बाई निगरानी

प्रशासन ने कस्बों में शांति समिति की बैठक कराने और सम्भ्रांत व्यक्तियों को इसमें शामिल करने पर जोर दिया. CRO ने कहा कि सामुदायिक सहभागिता से ही त्योहारों को सौहार्दपूर्ण वातावरण में सम्पन्न कराया जा सकता है. साथ ही, चेन स्नैचिंग जैसी घटनाओं पर रोकथाम के लिए प्रमुख मंदिरों और भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर पर्याप्त पुलिस बल तैनात करने के निर्देश दिए गए. बेल्हा देवी मंदिर के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की भी जांच कर उन्हें दुरुस्त करने की जिम्मेदारी सौंपी गई.

सफाई, स्वास्थ्य और सुविधा व्यवस्था

नगर पालिका को दशहरा पर्व को ध्यान में रखते हुए साफ-सफाई, पेयजल और अस्थायी शौचालयों की समय से व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा गया. स्वास्थ्य विभाग को त्योहारों के दौरान एम्बुलेंस की तैनाती और उनके खड़े होने के स्थान पूर्व से चिन्हित करने के निर्देश दिए गए.
खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग को अभियान चलाकर बाजारों में खाद्य सामग्री की जांच करने और सैंपलिंग सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए. दोषी पाए जाने पर कड़ी कार्रवाई करने की बात कही गई. साथ ही, औषधि निरीक्षक को मेडिकल स्टोर्स की जांच और सैंपलिंग कराने का निर्देश दिया गया.

अग्निशमन और विद्युत व्यवस्था

अग्निशमन विभाग को पटाखों और आतिशबाजी की दुकानों के लाइसेंस की जांच करने के लिए कहा गया. वहीं, विद्युत विभाग को जर्जर तारों और क्षतिग्रस्त पोलों की मरम्मत सुनिश्चित करने का निर्देश मिला ताकि त्योहारों के दौरान बिजली आपूर्ति बाधित न हो.

सड़क और जल निगम की जिम्मेदारी

लोक निर्माण विभाग को सड़कों के गड्ढों को भरने और मरम्मत करने का कार्य शीघ्र पूरा करने का निर्देश दिया गया. वहीं जल निगम को सड़क किनारों पर पटरियों पर बिछी पाइपलाइनों और बरसात से बने गड्ढों की मरम्मत समय पर करने के लिए कहा गया.

त्योहारों में प्रशासन की जिम्मेदारी

सीआरओ अजय कुमार तिवारी ने स्पष्ट कहा कि त्योहारों को शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण माहौल में सम्पन्न कराना सभी विभागों की सामूहिक जिम्मेदारी है. उन्होंने निर्देश दिए कि त्योहारों के दौरान कोई भी अधिकारी या डॉक्टर बिना अनुमति के अवकाश पर न जाए। सभी अधिकारी सौंपे गए दायित्वों का शत-प्रतिशत पालन करें. बैठक में उपजिलाधिकारीगण, पुलिस अधिकारी, CO तथा विभिन्न विभागों के अन्य अधिकारी मौजूद रहे.

MORE NEWS

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?