Viral Reel: सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर प्रतीक यादव इन दिनों अपनी निजी जिंदगी को लेकर काफी चर्चा में है. हाल ही में अपनी पत्नी से जुड़े विवादों पर चुप्पी तोड़ते हुए उन्होंने फेसबुक और इंस्टाग्राम पर एक Aggressive रील शेयर की है. इस वीडियो में प्रतीक का गुस्सा साफ देखा जा सकता है. प्रतीक यादव और अपर्णा यादव के बीच विवाद की शुरुआत 19 जनवरी 2026 को हुई, जब प्रतीक ने अचानक इंस्टाग्राम पर अपनी पत्नी की फोटो शेयर करते हुए उन्हें स्वार्थी और परिवार तोड़ने वाली बताया और जल्द ही तलाक लेने की बात कहकर सबको चौंका दिया.
इस हंगामे के बीच अपर्णा के भाई अमन बिष्ट ने सफाई दी कि प्रतीक का अकाउंट हैक हो गया है, लेकिन प्रतीक ने तुरंत दूसरी पोस्ट डालकर साफ कर दिया कि उनका अकाउंट बिल्कुल ठीक है और वे अपनी कही हर बात पर कायम है. हालांकि, अब प्रतीक ने एक नई रील शेयर करते हुए खुलासा किया है कि वह सब गुस्से में हुआ एक झगड़ा था और अब उनके बीच सब कुछ ठीक हो चुका है, साथ ही उन्होंने ट्रोलर्स को Go to hell कहकर करारा जवाब भी दिया है.
पिछले कुछ समय से सोशल मीडिया पर प्रतीक की पत्नी और उनके निजी रिश्तों को लेकर कई तरह की बातें बनाई जा रही थी. इन सब बातों से परेशान होकर प्रतीक ने अब सीधा मोर्चा खोल दिया है. अपनी नई रील में उन्होंने साफ़ शब्दों में कहा, Go to hell you all (तुम सब भाड़ में जाओ). उन्होंने उन लोगों को खरी-खोटी सुनाई जो बिना सोचे-समझे दूसरों की जिंदगी पर कमेंट करते है.
वीडियो में प्रतीक काफी गुस्से में नजर आ रहे है. उनका कहना है कि लोगों को दूसरों के निजी मामलों में दखल देना बंद कर देना चाहिए. उन्होंने यह संदेश दिया है कि उन्हें किसी की परवाह नहीं है और वे अपनी जिंदगी अपने हिसाब से जिएंगे. यह Bold बयान उनके उन विरोधियों के लिए है जो लगातार उन्हें और उनके परिवार को Troll कर रहे थे.
प्रतीक के इस सख्त अंदाज को देखकर उनके फैंस दो गुटों में बंट गए है. जहां कुछ लोग उनके इस Confident रवैये की तारीफ कर रहे है और कह रहे है कि परिवार के लिए खड़ा होना सही है, वहीं कुछ लोग इसे बहुत ज्यादा गुस्से वाला बता रहे है. फिलहाल, प्रतीक की यह रील इंटरनेट पर आग की तरह फैल रही है.
You Might Be Interested In