Live
Search
Home > राज्य > उत्तर प्रदेश > प्रयागराज: माघ मेले में शंकराचार्य विवाद गरमाया, अविमुक्तेश्वरानंद से मांगा गया शंकराचार्य होने का सबूत

प्रयागराज: माघ मेले में शंकराचार्य विवाद गरमाया, अविमुक्तेश्वरानंद से मांगा गया शंकराचार्य होने का सबूत

Avimukteshwaranand Saraswati: माघ मेला प्राधिकरण की तरफ से स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद को नोटिस भेज कर शंकराचार्य होने का सबूत मांगा गया, इसपर स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद ने की कड़ी प्रतिक्रिया दी है. देखें उनका जवाब.

Written By: Vipul Tiwary
Last Updated: January 21, 2026 10:57:52 IST

Mobile Ads 1x1

Avimukteshwaranand Saraswati : प्रयागराज के माघ मेले में शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद और प्रशासन के बीच विवाद बढ़ता जा रहा है. प्रशासन की तरफ से उनके शंकराचार्य होने का सबूत मांगा गया था. इस मामले पर अविमुक्तेश्वरानंद ने  भी इसका कड़ा जवाब दिया है.

क्या है पूरा मामला

स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद को मेला प्राधिकरण की तरफ से मंगलवार को नोटिस भेजा गया था. नोटिस में कहा गया था कि आप कैसे खुद को ज्योतिष्पीठ के शंकराचार्य के रूप में प्रस्तुत कर रहे हैं. जबकि यह मामला सुप्रीम कोर्ट में है. वहीं अब इस नोटिस को जवाब स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद की तरफ से दिया गया है.

स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद का जवाब

स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती ने कहा कि शंकराचार्य वही होता है, जिसे शेष तीन पीठों के शंकराचार्य मान्यता देते हैं. स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद की तरफ से इस नोटिस का आठ पन्नों में जवाब दिया गया है.

यह जवाब मेला प्राधिकरण की MailID से लेकर सेक्टर-4 में बने मेला प्राधिकरण के दफ्तर को भी भेज दिया गया है. जब स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद की टीम में मेला प्रशासन को नोटिस देने गई थी तब कोई भी जिम्मेदार अफसर नोटिक का जवाब लेने के लिए नहीं मिला. इसके बाद गेट पर ही जवाब चिपका दिया गया.

avimukteshwaranandnotice1

avimukteshwaranandnotice2avimukteshwaranandnotice3avimukteshwaranandnotice5avimukteshwaranandnotice6avimukteshwaranandnotice7

गलत एफिडेविट देकर ऑर्डर लिया गया

पीएन मिश्रा ने कहा है कि वासुदवानंद ने गलत एफिडेविट देकर ऑडर लिया था. जस पर अब याचिका फाइज की जा चुकी है. नोटिस का जवाब दिया जा चुका है. जिन अधिकारियों ने नोटिस के जरिए यह भ्रम खड़ा किया उनपर कार्रवाई की जाएगी.

MORE NEWS

Post: प्रयागराज: माघ मेले में शंकराचार्य विवाद गरमाया, अविमुक्तेश्वरानंद से मांगा गया शंकराचार्य होने का सबूत