पहले दिन सियासी गर्माहट
राहुल गांधी ने भाजपा पर लगाए गंभीर आरोप
दिशा बैठक में विकास एजेंडा
राहुल गांधी ने सड़कों की मरम्मत और निर्माण कार्य को प्राथमिकता से पूरा कराने के निर्देश दिए. साथ ही पशुपालन विभाग से वेटरनरी डॉक्टरों की उपलब्धता और कृत्रिम गर्भाधान सुविधाओं पर जानकारी ली. उन्होंने गंगा एक्सप्रेसवे और जिले में निर्माणाधीन बाईपास सड़कों की प्रगति पर भी चर्चा की. उन्होंने जोर दिया कि कौशल विकास मिशन से प्रशिक्षण ले चुके युवाओं को रोजगार दिलाने के लिए ठोस कदम उठाए जाएं. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में स्वास्थ्य सेवाओं की उपलब्धता और पूर्व दिशा बैठकों के अनुपालन की भी समीक्षा की गई.