Live
Search
Home > राज्य > उत्तर प्रदेश > रेल मंत्री ने दिखाई हरी झंडी! बागपत को मिली दो ट्रेनों की बड़ी गिफ्ट, जयंत चौधरी रहे मौजूद, जानें किस रूट पर चलेगी

रेल मंत्री ने दिखाई हरी झंडी! बागपत को मिली दो ट्रेनों की बड़ी गिफ्ट, जयंत चौधरी रहे मौजूद, जानें किस रूट पर चलेगी

Baghpat Two Pasenger Trains News: बागपत को दो पैसेंजर ट्रेनों का तोहफा मिला है. शामली से दिल्ली को जाने वाली पैसेंजर ट्रेन बागपत से होकर जाएगी.

Written By: Mohammad Nematullah
Last Updated: November 25, 2025 12:40:04 IST

Baghpat Two Pasenger Trains News: उत्तर प्रदेश के बागपत को दो नई पैसेंजर ट्रेनों का तोहफा मिला है. रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव जिले के बड़ौत स्टेशन से इन दो नई ट्रेनों का उद्घाटन किया है. दोनों ट्रेन दिल्ली और शामली के बीच चलेंगी. उद्घाटन के दौरान केंद्रीय राज्य मंत्री जयंत चौधरी ‌भी मौजूद थे. रेल मंत्री ने कहा कि इन नई ट्रेन के शुरू होने से समाज के सभी वर्गों को काफी फायदा होगा. दिल्ली सहारनपुर रेलवे लाइन पर तेजी से चल रहा है. जल्द ही रेनोवेशन और डबलिंग का काम शुरू होगा. जिससे यह रूट नए रूप में दिखेगा. उन्होंने अक्टूबर से इस रूट पर दो नए क्रॉसिंग स्टेशन बनाने की घोषणा किया.

वेस्ट UP को फ़ायदा होगा

केंद्रीय राज्य मंत्री चौधरी जयंत सिंह ने कहा कि दो नई ट्रेनों के शुरू होने से ज़िले और वेस्ट UP को फ़ायदा होगा. उन्होंने कहा कि देश में फ़ैक्ट्रियां तेज़ी से बढ़ रही है. जिससे रोजगार के मौके बढ़ रहे है. चौधरी ने कहा कि कंप्यूटर और मोबाइल ऐप डेवलपमेंट के क्षेत्र में नए काम हो रहे है. बागपत मॉडर्न बन रहा है, और यहां के टैलेंटेड छात्र इस पहल में बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे है. जयंत ने बिहार चुनाव को लोगों का ऐतिहासिक फैसला बताया. उन्होंने कहा कि विपक्ष के पास लोगों के लिए कोई मुद्दा नहीं है और वह नेगेटिविटी फैला रहा है. जयंत ने एक स्किल डेवलपमेंट सेंटर का भी उद्घाटन किया है.

कब-कब चलेंगी ये दो ट्रेन

सोमवार से ट्रेन नंबर 04496 बड़ौत से दिल्ली शाहदरा और 04495 शाहदरा से बड़ौत के लिए चलेगी. दोनों ट्रेन में 12 कोच होंगे. ट्रेन नंबर 04496 बड़ौत से दोपहर 1:43 बजे चलेगी और शाम  4:10 बजे दिल्ली पहुंचेगी. यह बागपत रोड खेकड़ा, नोली और गोकुलपुर सबोली पर रूकेगी. वही ट्रेन नबंर 04495 शाहदरा से दोपहर 2:16 बजे चलेगी और शाम 4:38 बजे बड़ौत पहुंचेगी, शामली, कांधला और कासिमपुर खेरी पर रूकेगी.

इन नई ट्रेनों के शुरू होने से बड़ौत, बागपत, खेकड़ा, शामली और आसपास के शहरों के यात्रियों को दिल्ली के लिए सस्ती और सीधी कनेक्टिविटी मिलेगी. पहले यात्रियों को दिल्ली पहुंचने के लिए घंटों सफर करना पड़ता था और ज्यादा खर्च करना पड़ता था. रेलवे अधिकारियों के मुताबिक नई ट्रेन के चलने से रोजाना हजारों यात्रियों को राहत मिलेगी.

MORE NEWS

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?