Live
Search
Home > राज्य > उत्तर प्रदेश > Ram Mandir Darshan Timings: रामलला के दर्शन के समय में हुआ बदलाव, अयोध्या जाने से पहले जान लें समय; भारी भीड़ की आशंका के चलते ट्रस्ट ने बदला शेड्यूल

Ram Mandir Darshan Timings: रामलला के दर्शन के समय में हुआ बदलाव, अयोध्या जाने से पहले जान लें समय; भारी भीड़ की आशंका के चलते ट्रस्ट ने बदला शेड्यूल

Ram Mandir News In Hindi : अयोध्या राम मंदिर में 26 नवंबर को भारी भीड़ की आशंका के चलते राम मंदिर ट्रस्ट ने दर्शन व्यवस्था में बड़ा बदलाव किया है. 25 नवंबर को आम लोगों के लिए मंदिर पूरी तरह से बंद रहेगा. वहीं 26 नवंबर को मंदिर केवल 16 घंटे के लिए ही खोला जाएगा.

Written By: preeti rajput
Edited By: Rakesh Tiwari
Last Updated: 2025-11-20 11:09:49

Ram Mandir Darshan Timings News : रामलला (Ram Mandir) के भक्तों के लिए अयोध्या से एक बड़ा खुशखबरी आई है. 25 नवंबर को श्रीराम जन्मभूमि मंदिर का निर्माण पूरा हो जाएगा. इस दिन मंदिर के शिखर पर केसरी ध्वज लहराता हुआ नजर आएगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) इस ऐतिहासिक अवसर पर ध्वजारोहण करेंगे. राम मंदिर ट्रस्ट और जिला प्रशासन का अनुमान है कि निर्माण पूरा होने के बाद लाखों श्रद्धालु अयोध्या पहुंचकर रामलला के दर्शन करेंगे. भारी भीड़ की आशंका के चलते ट्रस्ट ने एक मास्टर प्लान तैयार कर लिया है.

भारी भीड़ की आशंका के चलते राम मंदिर ट्रस्ट ने एक महत्वपूर्ण फैसला लिया है. ट्रस्ट ने फैसले में कहा, “26 नवंबर से राम भक्तों के लिए दर्शन की पूरी व्यवस्था कर दी जाएगी. भीड़ या असुविधा से बचाने के लिए आम लोगों के लिए दर्शन अवधि को बढ़ा दिया गया है. बता दें कि, 26 नवंबर से रामलला के दर्शन 15 से 16 घंटे तक भक्त कर सकते हैं.” यह फैसला इसलिए लिया गया है, जिससे श्रद्धालुओं को लंबे समय तक इंतजार न करना पड़े.

आम भक्तों के लिए इस दिन बंद रहेगा मंदिर 

राम मंदिर ट्रस्ट ने सुरक्षा व्यवस्थाओं को ध्यान में रखते हुए 24 नवंबर की रात से 25 नवंबर की रात तक आम लोगों के लिए रामलला का दर्शन पूरी तरह से बंद करने का फैसला किया है. इस अवधि में मंदिर परिसर में कार्यक्रमों और विशेष अनुष्ठानों की तैयारी की जाएगी. 26 नवंबर की सुबह सात बजे से मंदिर आम लोगों के लिए खोल दिया जाएगा, लेकिन दर्शन की समय-सारिणी में भी बदलाव किया गया है. ताकि सभी श्रद्धालु बिना किसी असुविधा के भव्य राम मंदिर के दर्शन आराम से कर सकें.

बढ़ाई गई दर्शन की अवधि

आरती के समय और नई व्यवस्था में भी बदलाव किया गया है. ट्रस्ट के मुताबिक, 26 नवंबर से दर्शन अवधि बढ़ाकर 15 से 16 घंटे कर दी जाएगी. राम मंदिर भवन निर्माण समिति के अध्यक्ष नृपेंद्र मिश्रा ने कहा, “26 नवंबर को भारी भीड़ जुटने की पूरी संभावना है. वह भी बिल्कुल वैसी ही जैसी प्राण-प्रतिष्ठा के समय देखी गई थी. इसी कारण यह फैसला लिया गया है.” 

MORE NEWS

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?