Live
Search
Home > राज्य > उत्तर प्रदेश > भ्रष्टाचार और पेपर लीक मामले में आप नेता संजय सिंह यूपी में जमकर बरसे, योगी सरकार पर साधा निशाना

भ्रष्टाचार और पेपर लीक मामले में आप नेता संजय सिंह यूपी में जमकर बरसे, योगी सरकार पर साधा निशाना

Sanjay Singh: आम आदमी पार्टी के नेता संजय सिंह इस वक्त यूपी में "रोज़गार दो - सामाजिक न्याय दो" पदयात्रा कर रहें है, इस दौरान वह यूपी सरकार पर जमकर बरसे.

Written By: shristi S
Last Updated: November 15, 2025 14:03:50 IST

Sanjay Singh Attacks Yogi Government: उत्तर प्रदेश में आम आदमी पार्टी की “रोज़गार दो – सामाजिक न्याय दो” पदयात्रा के तीसरे दिन बीकापुर से कूरेभार तक भारी भीड़ उमड़ी। संजय सिंह ने सरकार पर हमला बोलते हुए बेरोज़गारी, पेपर लीक, भ्रष्टाचार और सामाजिक भेदभाव को उत्तर प्रदेश की सबसे बड़ी समस्या बताया. युवाओं, वकीलों, महिलाओं और बुज़ुर्गों ने पदयात्रा का उत्साहपूर्वक स्वागत किया. जगह-जगह पुष्प वर्षा की गई और रोज़गार व न्याय की माँग को लेकर लोग काफिले में शामिल हुए.

गरीबों दलितों की अधिकारों की लड़ाई- संजय सिंह

सांसद संजय सिंह ने कहा कि यह पदयात्रा दलितों, पिछड़ों, वंचितों और गरीबों के अधिकारों की लड़ाई का एक मंच है. उन्होंने ज़ोर देकर कहा कि उत्तर प्रदेश में बेरोज़गारी चरम पर है और सरकारी विभागों में लाखों पद रिक्त होने के बावजूद युवाओं को अवसर नहीं मिल रहे हैं. भर्ती परीक्षाओं में पेपर लीक और चयन प्रक्रिया में धांधली लगातार युवाओं के भविष्य को खतरे में डाल रही है.संजय सिंह ने शिक्षा, स्वास्थ्य, पुलिस और अन्य विभागों में हज़ारों रिक्त पदों का हवाला देते हुए सरकार की मंशा पर गंभीर सवाल उठाए.
 
उन्होंने कहा कि सच्चे रामराज्य का सपना तब तक अधूरा है जब तक हर युवा को रोज़गार और हर नागरिक को समान अवसर न मिलें. मार्च के दौरान दलितों और पिछड़ों के साथ भेदभाव, अत्याचार और पुलिस थानों में पक्षपातपूर्ण कार्रवाई के मुद्दे भी बार-बार उठाए गए. संजय सिंह ने कहा कि लोकतंत्र तभी मज़बूत होगा जब समाज के अंतिम व्यक्ति तक न्याय पहुंचेगा.

तरनतारन उपचुनाव में पार्टी की जीत से उत्साह

पंजाब के तरनतारन उपचुनाव में पार्टी की जीत से उत्साहित आम आदमी पार्टी कार्यकर्ताओं का उत्साह भी मार्च के दौरान साफ़ दिखाई दिया. संजय सिंह ने कहा कि यह जीत जनता की आशा, विकास में विश्वास और ईमानदार राजनीति का प्रतीक है. उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि रोज़गार और सामाजिक न्याय की लड़ाई को उत्तर प्रदेश में भी जनता का भरपूर समर्थन मिलेगा. आम आदमी पार्टी के नेता सभाजीत सिंह, मनोज मिश्रा और स्थानीय कार्यकर्ता बड़ी संख्या में मार्च में शामिल हुए और विभिन्न स्थानों पर स्वागत कार्यक्रम आयोजित किए.

MORE NEWS

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?