Live
Search
Home > राज्य > उत्तर प्रदेश > बाघ कहर के पीछे हुआ ऐसा कांड, पुलिस का भी हिल गया माथा

बाघ कहर के पीछे हुआ ऐसा कांड, पुलिस का भी हिल गया माथा

Sitapur News: सीतापुर जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जिसमें बाघ के हमले की झूठी अफवाह फैलाकर एक नाबालिग लड़की के फरार होने की साजिश रची गई थी.

Written By: shristi S
Last Updated: September 20, 2025 18:32:10 IST

Tiger Rumor in Sitapur: उत्तर प्रदेश के सीतापुर जिले से एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है. मछरेहटा थाना क्षेत्र के राठौरपुर गांव में बीते गुरुवार को अफवाह उड़ी कि एक नाबालिग लड़की को जंगल में बाघ ले गया. यह खबर फैलते ही पूरे गांव में हड़कंप मच गया और पुलिस तथा वन विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई.

क्या हैं पूरा मामला?

घटना के वक्त महिला ने आरोप लगाया कि उसकी बेटी जंगल में बाघ के हमले का शिकार हुई है. सूचना मिलते ही पुलिस ने तत्काल सर्च ऑपरेशन शुरू किया. लगभग पांच घंटे तक जंगल में तलाशी अभियान चला, लेकिन न तो बाघ के कोई निशान मिले और न ही लड़की का कोई सुराग.

पुलिस जांच में सामने आया चौकाने वालाे खुलासा

जैसे ही पुलिस ने मामले की गहराई से जांच शुरू की, चौंकाने वाला सच सामने आया। मोबाइल लोकेशन और तकनीकी जांच के आधार पर पता चला कि लड़की किसी बाघ के हमले का शिकार नहीं हुई, बल्कि अपने प्रेमी के साथ फरार हो गई थी. पुलिस ने दोनों को पकड़ लिया और आरोपी युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया. वहीं, लड़की को सुरक्षित ढंग से परिजनों के सुपुर्द किया गया और उसके लिए काउंसलिंग का भी इंतजाम किया गया.

पुलिस अब यह पता लगाने में जुटी है कि इस झूठी अफवाह में किस-किस की मिलीभगत थी और यह साजिशन फैलाई गई थी या नहीं.  इस घटना ने यह साफ कर दिया कि झूठी सूचनाएं न केवल प्रशासन और पुलिस के संसाधनों की बर्बादी करती हैं, बल्कि आम जनता को भी भ्रमित करती हैं. पुलिस ने लोगों से विशेष अपील की है कि किसी भी तरह की झूठी खबर फैलाने से बचें, अन्यथा उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा सकती है. 

MORE NEWS

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?