Greater Noida B-tech Student Suicide: ग्रेटर नोएडा के नॉलेज पार्क-3 स्थित एक हॉस्टल में बीटेक द्वितीय वर्ष के छात्र ने हॉस्टल की चौथी मंजिल से छलांग लगा दी है. गंभीर हालत में छात्र को तत्काल अस्पताल पहुंचाया गया, जहाँ चिकित्सकों द्वारा उसे मृत घोषित कर दिया गया.
बीटेक का कोर्स कर रहा था छात्र
सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम भेज दिया है. परिजनों से प्राप्त तहरीर के आधार पर अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्रवाई की जा रही है.
ग्रेटर नोएडा के एडिशनल डीसीपी ने बताया कि मृतक छात्र का नाम उदित सोनी है. जो विजय सोनी का पुत्र था. वह झांसी का निवासी है और ग्रेटर नोएडा के नॉलेज पार्क कालेज से बीटेक का कोर्स कर था.

परिजनों को शराब पीने का वीडियो भेजा
प्रारंभिक जाँच में पता चला है कि मृतक उदित सोनी रात को अपने मित्रों के साथ शराब पीकर हॉस्टल आया था. हॉस्टल मैंनेजमेंट ने छात्र को फटकार लगाते हुए उसका वीडियो परिजनों को भेजा गया था.
वीडियो मिलने पर नाराज पिता ने छात्र को फोन पर डांटते हुए घर वापस बुलाने की बात कही गई थी. इसी बात से क्षुब्ध होकर छात्र द्वारा आत्मघाती कदम उठाया गया.
छात्रों ने किया जमकर तोड़फोड़
छात्र की सुसाइड के बाद हॉस्टल में रहने वाले छात्रों ने हॉस्टल में खड़ी बसों में जमकर तोड़फोड़ की और हंगामा मचाया. जिसके बाद पुलिस ने आधा दर्जन से ज्यादा छात्रों को गिरफ्तार कर लिया है.