क्या है योजना का उद्देश्य और लाभ?
e-KYC कराना अनिवार्य
फ्री सिलेंडर का लाभ पाने के लिए उज्ज्वला योजना की लाभार्थियों को अपना e-KYC अपडेट करना जरूरी है. इसके लिए:
- उज्ज्वला योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर e-KYC टैब पर क्लिक करें.
- अपनी गैस कंपनी (इंडेन, HP या भारत गैस) चुनें और निर्देशों का पालन करें.
- चाहें तो नजदीकी गैस एजेंसी जाकर भी e-KYC करवा सकते हैं.
- यदि e-KYC लंबित है, तो सब्सिडी भुगतान रुक सकता है, इसलिए इसे समय पर पूरा कराना अनिवार्य है.
योजना से जुड़ने की प्रक्रिया
पात्रता मानदंड
SC, ST और BPL कार्डधारक
अत्यंत पिछड़ा वर्ग
प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) या अंत्योदय अन्न योजना के लाभार्थी
14 सूत्री गरीबी निर्धारण मानदंड के अंतर्गत आने वाले परिवार की महिलाएं