Live
Search
Home > राज्य > उत्तर प्रदेश > UP में बड़ा प्रशासनिक बदलाव, अगले साल रिटायर होंगे 32 IAS और 26 PCS अधिकारी

UP में बड़ा प्रशासनिक बदलाव, अगले साल रिटायर होंगे 32 IAS और 26 PCS अधिकारी

UP IAS Retirement List 2026: UP कैडर के 32 IAS और 26 PCS अधिकारी रिटायर हो जाएंगे. अपॉइंटमेंट डिपार्टमेंट ने इन अधिकारियों की लिस्ट जारी कर दी है और डिपार्टमेंट को सभी ड्यूज़ समय पर पूरे करने का निर्देश दिया है.

Written By: shristi S
Last Updated: November 24, 2025 09:07:04 IST

UP IAS Retirement List 2026: अगले साल UP कैडर के 32 IAS और 26 PCS अधिकारी रिटायर हो जाएंगे. अपॉइंटमेंट डिपार्टमेंट ने इन अधिकारियों की लिस्ट जारी कर दी है और डिपार्टमेंट को सभी ड्यूज़ समय पर पूरे करने का निर्देश दिया है. 2026 में रिटायर होने वालों में एग्रीकल्चर प्रोडक्शन कमिश्नर और IIDC कमिश्नर दीपक कुमार, और एडिशनल चीफ सेक्रेटरी अर्चना अग्रवाल और अमित घोष शामिल हैं.

5 अधिकारी जनवरी में होंगे रिटायर

पांच IAS अधिकारी अगले साल की शुरुआत में, जनवरी 2026 में रिटायर हो जाएंगे. इसमें आगरा डिविजनल कमिश्नर शैलेंद्र कुमार सिंह भी शामिल हैं. डॉ. देवेश चतुर्वेदी और सुभाष चंद्र शर्मा समेत चार IAS अधिकारी फरवरी में रिटायर होंगे. रेवेन्यू काउंसिल के चेयरमैन अनिल कुमार मई में रिटायर होंगे. ट्रांसपोर्ट की एडिशनल चीफ सेक्रेटरी अर्चना अग्रवाल सितंबर में और एग्रीकल्चर प्रोडक्शन कमिश्नर दीपक कुमार अक्टूबर में रिटायर होंगे। केंद्र में तैनात कामरान रिजवी भी अक्टूबर में रिटायर होंगे.

अपॉइंटमेंट डिपार्टमेंट ने जारी किया एक ऑर्डर 

हेल्थ और मेडिकल एजुकेशन के एडिशनल चीफ सेक्रेटरी अमित घोष दिसंबर 2026 में रिटायर होंगे. उनके साथ 26 PCS अधिकारी भी रिटायर होंगे. अपॉइंटमेंट्स डिपार्टमेंट के जारी ऑर्डर में कहा गया है कि इन अधिकारियों की जन्म और रिटायरमेंट की तारीखों का उनके सर्विस रिकॉर्ड से मिलान किया जाना चाहिए.

किसी भी तरह की गड़बड़ी होने पर अपॉइंटमेंट्स डिपार्टमेंट को रिपोर्ट किया जाना चाहिए। वेरिफाइड सर्विस डिटेल्स और एवरेज सैलरी डिटेल्स समय पर पेंशन डायरेक्टरेट को भेजी जानी चाहिए. रिटायरमेंट के समय अधिकारियों को कोई दिक्कत न हो, इसके लिए लीव इनकैशमेंट ऑर्डर समय पर जारी किए जाने चाहिए.

MORE NEWS

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?