UP Police Bharti 2026: यूपी पुलिस में कांस्टेबल के तौर पर काम करने का सपना देखने वाले उम्मीदवारों के लिए बड़ी खुशखबरी है. यूपी पुलिस कांस्टेबल 2026 परीक्षा की तैयारी कर रहे उम्मीदवार अब इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं.
उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) ने 31 दिसंबर को कुल 32,679 यूपी पुलिस कांस्टेबल पदों के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू कर दिया है. उम्मीदवार 31 जनवरी, 2026 तक ऑफिशियल वेबसाइट uppbpb.gov.in पर आवेदन कर सकते हैं.
कांस्टेबल को कितनी मिलती है सैलरी ?
कांस्टेबल पदों के लिए चुने गए उम्मीदवारों को 21,700 रुपये से लेकर 69,100 रुपये तक मासिक सैलरी मिलेगी.
कितना है रजिस्ट्रेशन फीस?
आवेदन करने के लिए रजिस्ट्रेशन फीस उम्मीदवारों की हर कैटेगरी के लिए अलग-अलग है. जनरल, OBC और EWS उम्मीदवारों के लिए रजिस्ट्रेशन फीस 500 रुपये है, और SC और ST उम्मीदवारों के लिए यह 400 रुपये है.
क्या- क्या होनी चाहिए योग्यता ?
कांस्टेबल पदों के लिए आवेदन करने वाले पुरुष उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 22 वर्ष है. आवेदन करने के लिए, उम्मीदवारों को भारत में किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से 12वीं क्लास पास होना चाहिए. वहीं महिला उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 18 वर्ष है और अधिकतम आयु 22 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए. हालांकि, आरक्षित कैटेगरी के उम्मीदवारों को आयु में छूट दी जाएगी.
कैसे होता है चयन ?
यूपी पुलिस पदों के लिए चयन लिखित परीक्षा, PET (फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट) और PST (फिजिकल स्टैंडर्ड टेस्ट) जैसी दो परीक्षाओं के आधार पर होता है. लिखित परीक्षा में 300 अंकों के 150 मल्टीपल-चॉइस प्रश्न होंगे, जिसमें सामान्य ज्ञान, सामान्य हिंदी, न्यूमेरिकल और मेंटल एबिलिटी, और मेंटल एप्टीट्यूड, इंटेलिजेंस कोशिएंट और रीजनिंग एबिलिटी शामिल होंगे. परीक्षा दो घंटे की होगी. इस परीक्षा में चुने गए उम्मीदवारों को अगले चरण के लिए बुलाया जाएगा.