Live
Search
Home > राज्य > उत्तर प्रदेश > UP School Timing : यूपी के कई जिलों में बदला गया स्कूलों के खुलने का टाइमिंग, फटाफट करें नोट; जान लें वजह भी

UP School Timing : यूपी के कई जिलों में बदला गया स्कूलों के खुलने का टाइमिंग, फटाफट करें नोट; जान लें वजह भी

UP School Timing : बढ़ती ठंड और कोहरे के मद्देनजर यूपी में बुरा हाल हो गया है. इसके चलते जिला प्रशासन ने स्कूलों में बदलाव कर दिया है.

Written By: JP YADAV
Last Updated: December 18, 2025 10:16:54 IST

UP School Timing दिल्ली और उत्तर प्रदेश समेत उत्तर भारत के अधिकतर राज्यों में भीषण ठंड पड़ रही है. कोहरे के शीतलहर ने जनजीवन अस्तव्यस्त कर दिया है. इस बीच कोहरे और बढ़ती ठंड को देखते हुए उत्तर प्रदेश में हालात धीरे-धीरे खराब हो रहे हैंं. कोहरे और बढ़ती ठंड के बीच उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में जिला प्रशासन ने बड़ा और अहम फैसला लिया है. इसके तहत स्कूलों के समय में बदलाव कर दिया गया है. जिला प्रशासन के आदेश के मुताबिक, लखनऊ में अब स्कूल सुबह देर से यानी 9 बजे या उसके बाद खुलेंगे, इसके अनुसार स्कूल बंद होने का समय भी बढ़ा दिया गया है. इसका मकसद सुबह के घने कोहरे और जानलेवा ठंड से छात्र-छात्राओं को बचाया जा सके.

अब 9 बजे से खुलेंगे स्कूल

मिली आधिकारिक जानकारी के मुताबिक, लखनऊ में तत्काल प्रभाव से स्कूल सुबह देर से 9 बजे या उसके बाद खुलेंगे. यह आदेश कक्षा 1 से 12वीं तक के सभी सरकारी, सहायता प्राप्त और प्राइवेट स्कूलों पर लागू होगा. इस बीच जिला प्रशासन ने अभिभावकों और स्कूल प्रबंधन को सख्त निर्देश दिए हैं कि वे नए समय का पालन सुनिश्चित करें, जिससे छात्र-छात्राओं को कोई दिक्कत नहीं आए.

नहीं थमेगा ठंड का कहर

भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (India Meteorological Department) के मुताबिक, हिमालयी क्षेत्र में एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहा है, जिसके चलते पूरे उत्तर भारत में ठंड में तेजी से इजाफा होगा. उत्तर प्रदेश के बारे में IMD का पूर्वानुमान है कि ठंड और घने कोहरे का यह सितम फिलहाल थमने वाला नहीं है. IMD के वैज्ञानिकों का कहना है कि कोहरे के मद्देनजर लोग अपनी यात्रा संभालकर करें. खासतौर से सुबह और देर शाम के दौरान अधिक सतर्कता बरतने की जरूरत है.

लगातार गिर रहा तापमान

IMD के अनुसार, पश्चिमी उत्तर प्रदेश की तुलना में पूर्वी उत्तर प्रदेश में अधिक ठंड पड़ रही है. गुरुवार (18 दिसंबर, 2025) को सुबह राजधानी लखनऊ समेतत उत्तर प्रदेश के अधिकांश जिलों में न्यूनत और अधिकत तापमान में 5 से 10 डिग्री की भारी गिरावट दर्ज की गई है. इसके बाद ठंड में इजाफा होने से कंपकंपी भी बढ़ गई है. वहीं, कोहरे की स्थिति यह है कि इसके चलते कई इलाकों में विजिबिलिटी शून्य तक पहुंच गई है. शहरों की तुलना में गांवों में हालात बदतर हैं. पिछले दिनों उन्नाव में भीषण सड़क हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि यह हादसा कोहरे के चलते हुए. ऐसे में लोगों को कोहरे के दौरान सावधानी से वाहन चलाने की नसीहत और हिदायत दी गई है.

MORE NEWS