Live
Search
Home > राज्य > उत्तर प्रदेश > कुछ ज्यादा ही तेज सर्विस है भाई! शादी के महज 6 घंटे बाद ही दुल्हन ने दिया बेटी को जन्म

कुछ ज्यादा ही तेज सर्विस है भाई! शादी के महज 6 घंटे बाद ही दुल्हन ने दिया बेटी को जन्म

UP News: अजीमनगर पुलिस स्टेशन के पास एक गांव में शादी के कुछ घंटों बाद ही और सुहागरात से पहले ही दुल्हन ने एक बच्ची को जन्म दिया जिसके रोने की आवाज घर में गूंजने लगी.

Written By: Shristi S
Last Updated: 2026-01-26 18:16:07

Mobile Ads 1x1
UP Shocking Wedding News: यूपी के रामपुर जिले में काफी हैरतअंगैज घटना सामने आई है, जो पूरे मौहले में चर्चा का विषय बन चुका है. दरअसल अजीमनगर पुलिस स्टेशन के पास एक गांव में शादी के कुछ घंटों बाद ही और सुहागरात से पहले ही दुल्हन ने एक बच्ची को जन्म दिया जिसके रोने की आवाज घर में गूंजने लगी. इस घटना के बाद सिर्फ परिवारवाले ही नहीं बल्कि पूरा गांव हैरान रह गया. ऐसे में चलिए विस्तार से जानें कि यह पूरा माजरा क्या है?

क्या है पूरा मामला?

जानकारी के मुताबिक, यह पूरी घटना अजीमनगर पुलिस स्टेशन के एक गांव की है, जहां गांव के एक युवक की शादी बहादुरगंज गांव की रहने वाली एक लड़की से हुई थी. दोनों रिलेशनशिप में थे और उनके परिवार वाले कुछ समय से शादी की बात कर रहे थे. जिसके कुछ दिन पहले ही लड़की अचानक अजीमनगर पुलिस स्टेशन गई और युवक से शादी करने की मांग करने लगी. इसके बाद, गांव के मुखिया और दोनों परिवारों की मौजूदगी में आपसी सहमति से समझौता हुआ, और जल्दी ही शादी की तैयारियां की गईं. शनिवार शाम को, युवक की शादी पारंपरिक रीति-रिवाजों के अनुसार हुई.

दुल्हन को पेट में अचानक तेज दर्द उठा

देर शाम, विदाई की रस्म के बाद, दुल्हन को ससुराल लाया गया. शादी का जश्न अभी पूरी तरह खत्म भी नहीं हुआ था कि आधी रात के आसपास, दुल्हन को अचानक पेट में तेज दर्द हुआ. शुरू में परिवार को लगा कि यह थकान या कमज़ोरी की वजह से है, लेकिन जैसे-जैसे दर्द बढ़ा, घर में घबराहट फैल गई. तुरंत एक स्थानीय महिला डॉक्टर को बुलाया गया. रविवार सुबह, घर के एक कमरे से अचानक एक नवजात बच्ची के रोने की आवाज़ सुनाई दी. जल्द ही यह साफ हो गया कि दुल्हन ने एक स्वस्थ बच्ची को जन्म दिया है.

गांववाले हुए हैरान

शादी के सिर्फ़ छह घंटे बाद दुल्हन के मां बनने की खबर से परिवार और पूरा गांव हैरान रह गया. सुहागरात से पहले नवजात के रोने की आवाज ने सबको चौंका दिया. यह खबर देखते ही देखते पूरे गांव में फैल गई. घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस भी अलर्ट हो गई. अज़ीमनगर पुलिस स्टेशन ने बताया कि दोनों पक्ष आपसी सहमति से साथ रह रहे थे. किसी भी तरफ से कोई शिकायत दर्ज नहीं की गई है. पुलिस फिलहाल स्थिति पर कड़ी नजर रखे हुए है.
Tags:

MORE NEWS