Live
Search
Home > राज्य > उत्तर प्रदेश > UP वालों सावधान! शुरू होने वाली है कड़ाके की ठंड, IMD ने जारी किया अलर्ट

UP वालों सावधान! शुरू होने वाली है कड़ाके की ठंड, IMD ने जारी किया अलर्ट

Uttar Pradesh Weather Update: नवंबर के दूसरे सप्ताह में हल्की सर्द हवाओं और सुबह की सिहरन ने यह साफ संकेत दे दिया है कि ठंड धीरे-धीरे दस्तक दे चुकी है.

Written By: shristi S
Last Updated: November 10, 2025 08:32:04 IST

UP Weather News: उत्तर प्रदेश में अब मौसम का रुख बदलने लगा है. नवंबर के दूसरे सप्ताह में हल्की सर्द हवाओं और सुबह की सिहरन ने यह साफ संकेत दे दिया है कि ठंड धीरे-धीरे दस्तक दे चुकी है. फिलहाल प्रदेश में ऐसी ठंड नहीं है कि लोग ठिठुरने लगें, लेकिन सुबह और रात के समय हल्की ठंडक व कोहरे की चादर मौसम में ठहराव ला रही है. दिन के समय खिली धूप लोगों को राहत दे रही है.

मौसम विभाग के अनुसार, अगले तीन से चार दिनों तक यूपी का मौसम लगभग इसी तरह बना रहेगा. पश्चिमी हवाओं यानी पछुआ के चलते रात का तापमान गिर रहा है. यदि हवाओं का रुख ऐसा ही बना रहा तो अगले सप्ताह से ठंड का असर और ज्यादा महसूस होने लगेगा.

कैसा रहेगा आज का मौसम?

10 नवंबर को प्रदेश के पश्चिमी और पूर्वी दोनों हिस्सों में मौसम शुष्क रहने का अनुमान है. इस दौरान किसी भी जिले में घना कोहरा छाने की संभावना नहीं जताई गई है. 11 और 12 नवंबर को भी पूरे प्रदेश में आसमान साफ रहेगा और सुबह से ही धूप निकल आएगी. दोपहर होते-होते धूप का असर और तेज हो जाएगा जिससे लोगों को गर्माहट का एहसास मिलेगा.

क्या है मौसम विभाग का कहना?

मौसम विभाग का कहना है कि 15 नवंबर के बाद उत्तर प्रदेश के ज्यादातर जिलों में न्यूनतम और अधिकतम तापमान में गिरावट दर्ज की जाएगी. इसके बाद सर्दी का असर तेजी से बढ़ेगा. मौसम विज्ञान केंद्र लखनऊ के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के अनुसार, तराई और पूर्वांचल के जिलों में सुबह के समय कोहरा बढ़ सकता है, जबकि दिन में हल्की धूप बनी रहेगी.

रविवार को बाराबंकी, कानपुर शहर, प्रयागराज, बरेली, आगरा और सोनभद्र सहित दस से अधिक जिलों में रात का तापमान 12 डिग्री सेल्सियस या इसके आसपास दर्ज किया गया. पछुआ हवाओं के कारण रात का तापमान और नीचे चला गया जिससे सुबह के समय हल्का कोहरा दिखाई दिया.

सबसे ठंडा शहर कौन-सा है?

मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि अगले एक सप्ताह के दौरान केवल मामूली उतार-चढ़ाव देखने को मिलेगा, तापमान में किसी बड़े बदलाव की संभावना नहीं है. प्रदेश में रात का न्यूनतम तापमान सामान्य से 2 से 4 डिग्री सेल्सियस नीचे रहेगा, जबकि दिन का अधिकतम तापमान भी औसतन 1 से 3 डिग्री सेल्सियस कम रह सकता है.

सबसे अधिक गिरावट इटावा जिले में दर्ज की गई है जहां न्यूनतम तापमान 8.4 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया. इसके अलावा कानपुर शहर में 10 डिग्री, बुलंदशहर में 11 डिग्री, झांसी और प्रयागराज में 12 डिग्री, अलीगढ़ में 12.2 डिग्री और आगरा ताज व मेरठ में 12.5 डिग्री न्यूनतम तापमान रिकॉर्ड किया गया. राजधानी लखनऊ में न्यूनतम तापमान 13.6 डिग्री और अधिकतम 28.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

MORE NEWS

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?