} else { setTimeout(loadAds, 100); } }; // Delay until user interaction or 2 seconds var loaded = false; var triggerLoad = function() { if (!loaded) { loaded = true; loadAds(); } }; window.addEventListener("scroll", triggerLoad, {once: true, passive: true}); window.addEventListener("click", triggerLoad, {once: true}); setTimeout(triggerLoad, 2000); })();
Live
Search
Home > राज्य > उत्तर प्रदेश > UP SI Video Viral: ट्रैफिक जाम के बीच दबंगई दिखाना महिला सब-इंस्पेक्टर को पड़ा भारी, गाली-धमकी देते वीडियो वायरल

UP SI Video Viral: ट्रैफिक जाम के बीच दबंगई दिखाना महिला सब-इंस्पेक्टर को पड़ा भारी, गाली-धमकी देते वीडियो वायरल

मेरठ में एक महिला दरोगा ने एक कपल को धमकी दी और उनके साथ अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया. इसकी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुई, तो अलीगढ़ पुलिन ने स्वत: संज्ञान लेते हुए महिला को लाइन हाजिर कर दिया.

Written By: Deepika Pandey
Last Updated: December 30, 2025 16:29:13 IST

Mobile Ads 1x1

UP Woman police Abusing viral: उत्तर प्रदेश के मेरठ में एक महिला सब-इंस्पेक्टर को दबंगई दिखाना महंगा पड़ गया. उत्तर प्रदेश के मेरठ में ट्रैफिक जाम के दौरान अलीगढ़ में तैनात सब-इंस्पेक्टर रत्ना राठी ने एक रपल को गाली-गलौज किया. इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है. इसके बाद पुलिस प्रशासन ने मामले की गंभीरता को देखते हुए रत्ना राठी के खिलाफ एक्शन लिया. आरोपी महिला दरोगा को तत्काल रूप से लाइन हाजिर कर दिया गया है. 

तत्काल प्रभाव से लाइन हाजिर दरोगा

बता दें कि अलीगढ़ में तैनात महिला दरोगा रत्ना राठी ने मेरठ के एक दंपति के साथ बदसलूकी की. इसके बाद दरोगा के खिलाफ तत्काल प्रभाव से कार्रवाई करते हुए अलीगढ़ पुलिस ने कड़ा कदम उठाया. अलीगढ़ पुलिस ने वायरल वीडियो पर स्वत: संज्ञान लेते हुए रत्ना राठी को तत्काल प्रभाव से उसे लाइन हाजिर कर दिया. पुलिस विभाग ने इस मामले में विस्तृत जांच के लिए एक विभागीय समिति का गठन किया है. इस बारे में अधिकारियों का कहना है कि जांच पूरी होने के बाद आरोपी सब-इंस्पेक्टर के खिलाफ नियमानुसार सख्त कार्रवाई की जाएगी. 

क्या है पूरा विवाद?

बता दें कि रविवार को मेरठ के सदर बाजार थाना क्षेत्र के बॉम्बे बाजार में लगभग 7 बजे ये विवाद हुआ. अलीगढ़ में तैनात सब इंस्पेक्टर रत्ना राठी किसी काम के लिए सहारनपुर गई थीं. वे लौटते समय मेरठ से गुजर रही थीं. आबूलेन पर भारी जाम लगा हुआ था, जिसके कारण वो वहां पर फंस गईं. इसी गौरान वे अपना आपा खो बैठीं. आरोप है कि गाड़ी को साइड न मिलने के कारण वे कार में बैठे-बैठे ही गालिया देने लगीं. इसके बाद वे गाड़ी से बाहर निकलीं और सामने वाली कार में बैठे दंपति के साथ अभद्रता करने लगीं. इतना ही नहीं उन्होंने कपल के साथ धक्का-मुक्की भी की. 

वायरल वीडियो

कार सवार कपल ने इसका विरोध किया तो दरोगा ने वर्दी की धौंस दिखाते हुए उन्हें धमकी दी. किसी ने इस पूरे मामले की वीडियो बना ली और सोशल मीडिया पर शेयर कर दी, जो जमकर वायरल हो रही है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि महिला दरोगा एक व्यक्ति की कार के पास जाती है और कहती है कि मेरी गाड़ी को जगह क्यों नहीं दे रहा. इतना ही नहीं उसने अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया.

MORE NEWS

More News