Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश के बुंदेलखंड से एक बेहद हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है. यहां एक मां अपने 5 बच्चों को छोड़कर प्रेमी के साथ फरार हो गई. कुछ महीनों बाद जब वह अपने प्रेमी के साथ वापस लौटी तो उसने अपने 5 बच्चों का बंटवारा कर दिया. बंटवारे की यह घटना पूरे इलाके में चर्चा का विषय बन गई. यह पूरा मामला ललितपुर के थाना पाली क्षेत्र का है. यहां कुछ महीने पहले एक मां अपने 5 बच्चों को छोड़कर फरार हो गई. फिर जब वह महिला अपने प्रेमी के साथ घर पहुंची, तो बच्चों को लेकर उसका पति से झगड़ा होने लगा. जिसके बाद दोनों ने मिलकर बच्चों का बंटवारा कर दिया.
क्या है पूरा मामला?
बच्चों की दादी बेनी बाई ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि “उनकी बहु पुष्पा एक महीने पहले अपने ससुराल से मायके चली गई थी. जिसके बाद खोजबीन की, तो उसके बारे में कोई जानकारी न मिल सकी. लेकिन एक महीने बाद वह गांव के ही युवक के साथ वापस लौटी और उसी के घर रहने लगी. उसने पति और ससुराल वालों के साथ रहने से साफ मना कर दिया था. जब यह बात थाने तक पहुंची तो मां और प्रेमी ने बच्चों का बंटवारा कर लिया.” पुष्पा का कहना है कि उसका पति मारपीट करता था. उसे फांसी लगाने की भी कोशिश कर चुका है. जिससे परेशान होकर उसने यह कदम उठाया है. पुष्पा के मुताबिक, वह अपने प्रेमी के साथ ही जिंदगी बिताना चाहती है.
बच्चों को किया गया बंटवारा
मां ने अपने पास केवल 3 बच्चे रखे, जिनमें दुधमुंहे बच्चे और दो बेटियां शामिल हैं. वहीं बाकी दो बच्चों को पिता के पास छोड़ दिया. यह बंटवारा थाने में बैठकर किया गया. पुष्पा के प्रेमी कमलेश का कहना है कि उसकी प्रेमिका अपने पति के साथ खुश नहीं थी. पुष्पा उसके साथ अपनी मर्जी के आई है. कमलेश ने कहा कि वह तीनों बच्चों की परवरिश ठीक से करेगा और उसका ख्याल रखेगा. पहले 5 मासूम को अपनी मां से बिछड़ना पड़ा और फिर एक-दूसरे से. मासूमों का यह बंटवारा देख हर किसी की आंखें नम हो गई. बंटवारे के बाद मां के पास गई दोनों लड़कियां कुछ देर बाद पिता के पास रह रहे अपने भाई के पास वापस लौट आईं.