Jaunpur Viral Wedding Card: उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले से बेहद ही हैरान करने वाला मामला सामने आया है. जहां, सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वेडिंग कार्ड जमकर सुर्खियां बटोर रहा है. जानकारी के अनुसार, इस कार्ड की खासियत यह है कि एक मुस्लिम परिवार ने सिर्फ अपने नाम के साथ हिंदू सरनेम ‘दूबे’ का इस्तेमाल किया है, बल्कि शादी के निमंत्रण को भी ‘बहुभोज’ (‘Banquet’) का नाम दिया है. आखिर क्या है यह पूरा अनोखा मामला जानने के लिए पढ़िए पूरी खबर.
‘दूबे’ सरनेम अपनाने की क्या है वजह?
शादी का कार्ड भेजने वाले परिवार के मुखिया, नौशाद अहमद दूबे, ने इस अनोखे कदम के पीछे की कहानी बताई है. जिसपर उन्होंने जानकारी देते हुए कहा कि उनके पूर्वज लाल बहादुर दूबे थे. नौशाद अहमद दूबे का तर्क है कि उनके पूर्वजों ने भले ही धर्म परिवर्तन किया हो, लेकिन उन्होंने अपनी जाति कभी नहीं बदली थी. साथ ही उन्होंने आगे कहा कि “जाति तो बदली नहीं जा सकती है, जो चीज बदली नहीं जा सकती, उसे हम लोग जबरन क्यों बदलेंगे?”
इस टाइटल में ‘अपनापन’ करते हैं महसूस
नौशाद अहमद दूबे के मुताबिक, उन्हें इस टाइटल में ‘अपनापन’ बेहद ही महसूस होता है. भले ही उनके पूर्वजों ने किस परिस्थिति में धर्म परिवर्तन किया हो. फिलहाल, उनका यह कदम दर्शाता है कि परिवार अपनी मूल पहचान और जड़ों से जुड़ा रहना ही सबसे ज्यादा महत्वूपर्ण मानता है.
निमंत्रण और राजनीतिक हस्तियों का नाम
यह शादी जौनपुर में हुई, जिसमें लगभग 2 हजार लोगों को आमंत्रित किया गया था. इसके अलावा परिवार ने इस अनोखी शादी में शामिल होने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को भी शादी का कार्ड भेजा है. लेकिन, उनकी तरफ से शादी में शामिल होने का किसी भी तरह की कोई पुष्टि सामने नहीं आई है.
यह मामला सामाजिक सद्भाव और जड़ों से जुड़ाव का एक अनूठा उदाहरण बन गया है, जो धर्म और जाति की पारंपरिक सीमाओं को चुनौती देता है.