viral dog Story: आपको बता दें कि बीते सोमवार को उत्तर प्रदेश के नंदपुर गांव के प्राचीन हनुमान मंदिर में सुबह एक कुत्ता आया और लगातार भगवान हनुमान की मूर्ति के चारों ओर गोल-गोल घूमने लगा. स्थानीय लोगों के अनुसार, कुत्ता कई घंटों तक बिना रुके यही करता रहा. उसने न तो कुछ खाया और न ही पानी पिया, जिससे श्रद्धालुओं और वहां मौजूद लोगों का ध्यान उसकी ओर गया.
तीन दिन बाद बुधवार को कुत्ता मंदिर परिसर में मौजूद मां दुर्गा की मूर्ति के पास पहुंच गया और वहां भी उसी तरह गोल-गोल घूमने लगा. इस पूरी घटना के वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गए, जिसके बाद तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं सामने आने लगीं.
लोगों ने बताया भगवान का चमत्कार
कुछ श्रद्धालुओं ने इसे ‘दिव्य संकेत’ बताया और कुत्ते के व्यवहार को आध्यात्मिक शक्ति से जुड़ा हुआ बताया और लोगों ने कुत्ते को पवित्र मानते हुए उसकी पूजा शुरू कर दी, लोग उसके पैर छूकर आशीर्वाद ले रहे हैं और मंदिर में उसके लिए गद्दे की भी व्यवस्था कर दी गई है.वहीं दूसरी ओर, पशु चिकित्सकों ने इसे एक गंभीर स्वास्थ्य समस्या बताया. विशेषज्ञों के मुताबिक, इस तरह का लगातार एक ही दिशा में घूमना न्यूरोलॉजिकल बीमारी, कान के अंदर संक्रमण या कैनाइन वेस्टिबुलर डिजीज जैसी समस्या का संकेत हो सकता है, जिसका तुरंत इलाज जरूरी है.
कुछ लोगों ने बताया अंधविश्वास
सोशल मीडिया पर कई लोगों ने इस पर नाराजगी जताई. उनका कहना है कि अंधविश्वास के चलते कुत्ते के इलाज को नजरअंदाज किया जा रहा है, जो बेहद खतरनाक है. कई यूजर्स ने इसे शर्मनाक बताया और कहा कि समय रहते इलाज न मिलने पर उसकी हालत और बिगड़ सकती है.