Live
Search
Home > राज्य > उत्तर प्रदेश > Premanand Maharaj की तस्वीर देखकर कैसे बदल गया चोर का दिल, ऐसा हुआ असर कि…पढ़ें पूरी खबर!

Premanand Maharaj की तस्वीर देखकर कैसे बदल गया चोर का दिल, ऐसा हुआ असर कि…पढ़ें पूरी खबर!

Premanand Maharaj: सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें चर्चा हो रही है कि कैसे एक चोर ने प्रेमानंद महाराज से प्रभावित होकर अपना मन बदल दिया. आखिर क्या थी वह घटना?

Written By: Pushpendra Trivedi
Last Updated: January 27, 2026 12:49:00 IST

Mobile Ads 1x1

Premanand Maharaj: संतों के प्रवचन और आस्था का असर बुरे इंसान को भी अच्छी राह पर चलने के लिए प्रेरित कर देता है. ऐसा ही एक उदाहरण इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. एक चोर, जिसने न जाने कितने लोगों को चूना लगाया होगा? उसका जीवन संत प्रेमानंद महाराज की तस्वीर ने बदल दिया. दरअसल, चोर ने एक शख्स का मोबाइल चोरी कर लिया था. जब उसने मोबाइल की स्क्रीन पर संत प्रेमानंद महाराज की फोटो देखी तो उसके अंदर मानवता जाग गई. चोर के अंदर इस तरह का बदलाव हुआ कि चोरी किया हुआ मोबाइल फोन उसके असली मालिक को वापस लौटा दिया.

स्क्रीन पर प्रेमानंद महाराज की फोटो

चोरी का यह दिल छू लेने वाला किस्सा खुद पीड़ित शख्स ने प्रेमानंद महाराज को बताया. इसे सुनकर संत भी ठहाके लगाकर हंस पड़े. यह वीडियो सोशल मीडिया काफी वायरल हो रहा है. यह उस वक्त का है जब संत प्रेमानंद महाराज अपने एकांतिक वार्तालाप में भक्तों के सवालों का जवाब दे रहे थे. उसी दौरान एक एक भक्त ने भी अपने साथ हुई घटना का जिक्र किया. उसके मुताबिक, मोबाइल फोन चोरी हो गया था. मोबाइल की स्क्रीन पर संत प्रेमानंद महाराज की फोटो लगी हुई थी. चोर ने जब स्क्रीन पर महाराज की तस्वीर देखी, तो उसका मन बदल गया और उसने मोबाइल को उसके मालिक को लौटाने का फैसला किया. 

सुनते ही लगे ठहाके

जब इस बात को महाराज जी ने सुना तो वे हंसने लगते हैं. साथ ही दरबार में मौजूद लोगों में भी खुशी के भाव उमड़ने लगते हैं. इस वीडियो को देखने के बाद लोग इसे आस्था, संस्कार और इंसानियत की जीत बता रहे हैं. कहते हैं कि अच्छाई हर इंसान के अंदर होती है. जब बुरे से बुरे व्यक्ति में अच्छाई का बीज फूटता है, तो उसका पूरा जीवन बदल जाता है. प्रेमानंद महाराज अपने वक्तव्य से लोगों के दिलों में राज करते हैं. उनके प्रवचन ने कई लोगों का जीवन बदला है.

विराट कोहली भी ले चुके आशीर्वाद

आम इंसान से लेकर बड़े-बड़े सेलेब्रिटी तक उनका आशीर्वाद लेने उनके पास पहुंचते हैं. यहां तक कि क्रिकेट जगह के दिग्गज कहे जाने वाले विराट कोहली अपनी पत्नी अनुष्का के साथ उनके पास कई बार आशीर्वाद लेने पहुंचे. इसके अलावा बिजनेस, राजनैतिक और मनोरंजन जगत के कई बड़े महारथी भी इस संत के चरणों में वंदन करते हैं. उनके दर्शनों के लिए रोज बड़ी संख्या में, उनके दरबार में पहुंचते हैं. प्रेमानंद महाराज सभी को नाम जप करने की सलाह देते हैं.

MORE NEWS