Live
Search
Home > राज्य > उत्तर प्रदेश > कौन हैं कथा वाचिका निधि सारस्वत, जिनकी शादी से UP का बड़ा राजनीतिक परिवार सुर्खियों में?

कौन हैं कथा वाचिका निधि सारस्वत, जिनकी शादी से UP का बड़ा राजनीतिक परिवार सुर्खियों में?

Katha Vachika Nidhi Saraswat: अलीगढ़ की मशहूर कथावाचक निधि सारस्वत आज गाजियाबाद में दिवंगत पूर्व मंत्री रामवीर उपाध्याय के बेटे चिराग उपाध्याय से शादी करेंगी. दोनों 2020 में एक ब्राह्मण समुदाय के कार्यक्रम में मिले थे और तब से एक-दूसरे को जानते हैं. आध्यात्मिकता के प्रति उनके साझा झुकाव ने उन्हें करीब लाया.

Written By: Shivashakti narayan singh
Last Updated: December 9, 2025 14:38:47 IST

Who is Nidhi Saraswat: उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ की मशहूर कथावाचक और भजन गायिका निधि सारस्वत आज (9 दिसंबर) एक राजनीतिक परिवार की बहू बनने जा रही हैं. वह दिवंगत पूर्व ऊर्जा मंत्री रामवीर उपाध्याय के इकलौते बेटे चिराग उपाध्याय से शादी करेंगी. शादी गाजियाबाद के नयाब वेदांता फार्म्स में होगी और सभी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं.

निधि सारस्वत और चिराग उपाध्याय एक ब्राह्मण समुदाय के कार्यक्रम में मिले थे. वे 2020 से एक-दूसरे को जानते हैं और दोनों का आध्यात्मिकता की ओर गहरा झुकाव है. उनके साझा आध्यात्मिक हितों ने उन्हें करीब लाया और अब वे शादी कर रहे हैं.

कौन हैं निधि सारस्वत (Who is Nidhi Saraswat)

कथावाचक निधि सारस्वत अलीगढ़ जिले के सासनी गेट इलाके की रहने वाली हैं. उनका जन्म 1997 में हुआ था. वह श्रीमद् भागवत कथा, रामायण और भागवत कथा की प्रचारक हैं. उनकी बहन नेहा भी उनके साथ कथा करती हैं और भजन गाती हैं, निधि ने अपनी शुरुआती शिक्षा चिरंजीलाल गर्ल्स कॉलेज से पूरी की और 8 साल की छोटी उम्र में श्रीमद् भगवद गीता का पाठ किया.

विदेशों में भी हैं मशहूर

निधि सारस्वत ने भारत के साथ-साथ यूके, यूएसए और कई अन्य देशों में भी कथावाचन किया है. उन्होंने कई मशहूर भजन गाए हैं, जिससे उनकी प्रसिद्धि विदेशों में भी काफी है. उन्हें यूके संसद से अंतर्राष्ट्रीय श्रीमद् भगवद गीता विद्वान पुरस्कार और लंदन के मेयर से हार्मनी पुरस्कार जैसे सम्मान भी मिले हैं. वह एक ऐसे फाउंडेशन से भी जुड़ी हैं जो दिव्यांग लोगों के लिए काम करता है. शादी की रस्में शुरू हो गई हैं.

कई पुरस्कारों से सम्मानित

निधि को विदेश में भी कई सम्मान मिले हैं. उन्हें यूके पार्लियामेंट द्वारा इंटरनेशनल भगवद गीता स्कॉलर अवार्ड, लंदन के मेयर द्वारा हार्मनी अवार्ड और भारत में राइजिंग डॉटर्स ऑफ इंडिया अवार्ड से सम्मानित किया गया है. निधि एक ऐसे फाउंडेशन से भी जुड़ी हैं जो दिव्यांग लोगों के लिए काम करता है.

MORE NEWS

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?