5
Spitting On Dough Viral Video: सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे देख शायद आपका बाहर की रोटी खाने से मन ही उठ जाएगा. दरअसल वायरल वीडियो में ढाबे का एक कुक कथित तौर पर रोटी बनाते वक्त आटा पर थूंकता दिखाई दिया, जिससे देख किसी का भी पारा हाई हो जाएगा. ऐसे में चलिए विस्तार से जानें कि यह घटना कहा कि है और पुलिस ने उस ढाबे पर कोई एक्शन लिया या नहीं.
वीडियो में क्या दिखाया गया है?
जानकारी के मुताबिक, यह वायरल वीडियो उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद की है. वायरल वीडियो में ढाबे का कुक जिसका नाम फैजान है, रोटी बनाते वक्त आटे पर थूकता दिखाई दिया. जिसकी वीडियो कुछ ग्राहकों ने बना ली और उसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर बड़े पैमाने में शेयर कर दिया गया. ऑनलाइन वीडियो देखने के बाद पुजारी ने इस बारे में पुलिस से संपर्क किया.
यहां देखें वीडियो
उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद स्थित ए-वन चिकन प्वाइंट में रोटी बनाते समय जावेद अंसारी ने रोटी पर थूक दिया।
पुलिस ने कार्रवाई की और गिरफ्तार कर लिया। pic.twitter.com/3kEUxzhs3g
— Ocean Jain (@ocjain4) January 9, 2026
पुलिस ने क्या बताया?
पुलिस के मुताबिक, यह घटना 19 जनवरी को हुई थी, जब गोविंदपुरम के शिव मंदिर के पुजारी आचार्य शिवकांत पांडे ने वीडियो देख कवि नगर पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज करवाई थी. जानकारी मिलते ही हम ने मंदिर से करीब 50 मीटर दूर स्थित उस ढाबे का मुआयना किया.
ढाबे के मालिक और कुक को किया गिरफ्तार
सहायक पुलिस आयुक्त (कवि नगर) सूर्यबली मौर्य ने बताया कि पूछताछ के दौरान, ढाबे का मालिक, जिसकी पहचान अमजद के रूप में हुई है, घटना के बारे में संतोषजनक जवाब नहीं दे पाया. मामला सामने आने के बाद भी उसने कुक फैजान के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की. जिसके बाद अधिकारियों ने ढाबे के मालिक औक कुक को मंगलवार गिरफ्तार कर जेल ले गए.