Aligarh Viral Video: उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ से एक हैरान करने वाला मामला आया है. जहां एक पत्नी ने अपने पत्ति को कथित तौर पर चारपाई से बांधती है और फिर पिटाई भी करती है. इस घटना के बाद सास थाने पहुंची और बहू के खिलाफ मामला दर्ज कराया.
सास अपने साथ एक तस्वीर भी लेकर गई थी, जिसमें उनकी बहू तमंचे लेकर बैठी हुई थी. इस मामले को गंभीरता से लेकर सास ने बहू के खिलाफ आरोप लगाते हुए टप्पल थाने में शिकायत दर्ज कराई है. यह मामला टप्पल थाना क्षेत्र के गांव हामिदपुर में सास ने बहु पर मारपीट व तमंचे से डराने का आरोप लगाया है.
सोशल मीडिया पर वीडियो हुआ था वायरल
इस वायरल वीडियो में. पति-पत्नी और सास के झगड़े का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा था. इसमें दिख रहा था कि शख्स चारपाई से बंधा हुआ है और उसकी पत्नी और मां हंगामा करती नजर आ रही हैं.
मामले का आरोप है कि पत्नी ने पति पर शराब पीने का आरोप लगाकर उसे चारपाई से बांध दिया और उसके साथ मारपीट कर रही है.
तमंचे से पति को धमकाती है पत्नी
इस मामले की जानकारी मिलते ही मां और गांववाले मौके पर पहुंचे और सख्स को चारपाई से छुड़ाया. मां का आरोप है कि बहू अपने पास एक अवैध तमंचा है.