Live
Search
Home > राज्य > उत्तर प्रदेश > Yogi सरकार का बड़ा फैसला, पूर्व सीएम के नाम पर UP में बनेगा 76वां जिला

Yogi सरकार का बड़ा फैसला, पूर्व सीएम के नाम पर UP में बनेगा 76वां जिला

Uttar Pradesh New District: योगी सरकार यूपी में अब 76वां जिला बनवाने की तैयारी में है, इस जिले का नाम पूर्व सीएम कल्याण सिंह पर होगा. इस जिले की मांग पूर्व सीएम के बेटे और पूर्व सांसद ने की थी.

Written By: shristi S
Last Updated: October 28, 2025 11:04:54 IST

Kalyan Singh Nagar: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में एक बार फिर प्रशासनिक नक्शे में बदलाव की तैयारी शुरू हो गई है. योगी सरकार (Yogi Government) राज्य का 76वां जिला बनाने की दिशा में कदम बढ़ा रही है. यह नया जिला ‘कल्याण सिंह नगर’ के नाम से जाना जा सकता है, जिसका नामकरण प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री पद्म विभूषण कल्याण सिंह (Kalyan Singh) के सम्मान में किया जाएगा.

 कैसे बनेगा नया जिला?

सूत्रों के मुताबिक, प्रस्तावित जिले में अलीगढ़ और बुलंदशहर जिलों के कुछ हिस्से शामिल किए जाएंगे. बुलंदशहर की डिबाई तहसील और अलीगढ़ की अतरौली व गंगीरी तहसील को मिलाकर नया जिला बनाया जा सकता है. इस संबंध में राजस्व परिषद ने दोनों जिलों के DM को पत्र भेजकर रिपोर्ट मांगी है.

किसने की थी मांग?

पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह के बेटे और पूर्व सांसद राजवीर सिंह राजू ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को मांग पत्र भेजकर यह प्रस्ताव रखा था. उन्होंने पत्र में लिखा था कि उनके पिता ने अपना पूरा जीवन समाज और प्रदेश के विकास को समर्पित किया, लेकिन उनकी जन्मभूमि अतरौली को अब तक वह पहचान नहीं मिली, जिसकी वह हकदार है. इसी कारण क्षेत्र के लोग चाहते हैं कि उनके नाम पर एक नया जिला बनाया जाए.

 

कल्याण सिंह की विरासत से जुड़ा प्रस्ताव

कल्याण सिंह की राजनीतिक यात्रा अतरौली और डिबाई क्षेत्र से ही शुरू हुई थी. वह लंबे समय तक इन इलाकों का प्रतिनिधित्व करते रहे और भाजपा को उत्तर प्रदेश में मज़बूत आधार देने वाले नेताओं में से एक थे. राजवीर सिंह का कहना है कि प्रदेश के अन्य हिस्सों में भी कई महापुरुषों के नाम पर नए जिलों का गठन किया गया है, जिससे समाज में सम्मान और पहचान दोनों को बल मिला है. इसलिए उनके पिता के नाम पर यह जिला बनना क्षेत्र के लिए गर्व का विषय होगा.

प्रशासनिक प्रक्रिया हुई शुरू

इस प्रस्ताव पर राजस्व परिषद के आयुक्त एवं सचिव प्रभारी अधिकारी राम कुमार द्विवेदी ने औपचारिक कार्रवाई शुरू कर दी है. परिषद ने अलीगढ़ और बुलंदशहर के जिलाधिकारियों को आदेश दिया है कि वे नई तहसील और जिला गठन से जुड़ी रिपोर्ट निर्धारित मानकों के अनुसार कमिश्नर के माध्यम से भेजें. जैसे ही रिपोर्ट प्राप्त होगी, आगे के कदम मुख्यमंत्री कार्यालय की मंजूरी के बाद तय किए जाएंगे. अलीगढ़ और बुलंदशहर के कई हिस्से NCR क्षेत्र से जुड़े होने के बावजूद विकास की मुख्यधारा से अभी भी पीछे हैं. स्थानीय लोग उम्मीद जता रहे हैं कि कल्याण सिंह नगर जिला बनने से न केवल प्रशासनिक कामकाज आसान होगा, बल्कि सड़क, शिक्षा, स्वास्थ्य और औद्योगिक विकास को भी नई रफ्तार मिलेगी.

MORE NEWS

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?