होम / नोटबंदी पर आएगा 2 जनवरी के दिन सुप्रीम Verdict, संविधान पीठ के दो जज पढ़ेंगे अलग-अलग फैसला

नोटबंदी पर आएगा 2 जनवरी के दिन सुप्रीम Verdict, संविधान पीठ के दो जज पढ़ेंगे अलग-अलग फैसला

Ashish kumar Rai • LAST UPDATED : December 31, 2022, 6:01 pm IST

इंडिया न्यूज़ (दिल्ली) : मोदी सरकार ने साल 2016 में नोटबंदी का फैसला लिया था जिसमें 500 और हजार के नोट बैन कर दिए गए थे। सरकार के इस फैसले की कई लोगों ने आलोचना की थी। सुप्रीम कोर्ट में भी इसके खिलाफ कई याचिकाएं दायर की गई। अब सुप्रीम कोर्ट की संविधान पीठ उन याचिकाओं पर फैसला सुनाने वाली है। नए साल के दूसरे दिन यानी दो जनवरी को संविधान पीठ के दो जज नोटबंदी पर अलग-अलग फैसला पढ़ेंगे। इससे पहले 7 दिसंबर को पीठ ने फैसला सुरक्षित किया था।

जानकारी दें, सुप्रीम कोर्ट की संविधान पीठ के जजों ने नोटबंदी को लेकर दो अलग-अलग फैसले सुरक्षित रख लिए हैं। एक फैसला जस्टिस बीआर गवई और दूसरा जस्टिस बीवी नागरत्ना पढ़ेंगी। अब देखना ये होगा कि एक ही संविधान पीठ में सुनाए जाने वाले दो अलग-अलग फैसले एक दूसरे से कितने अलग होते हैं। इस दरम्यान ये भी देखना दिलचस्प होगा कि सरकार के 6 साल पहले लिए गए फैसले को संविधान पीठ में शामिल कितने जज सही मानते हैं और कितने खामियां निकालते हैं या किन बिंदुओं पर मतभिन्नता रहती है। लेकिन जिस फैसले के पक्ष में तीन या तीन से अधिक जज शामिल होंगे, वही फैसला लागू होगा।

सुप्रीम कोर्ट की संविधान पीठ 58 याचिकाओं पर फैसला सुनाएगी

जानकारी दें, 8 नवंबर, 2016 की आधी रात से लागू किए गए केंद्र सरकार के नोटबंदी यानी विमुद्रीकरण के फैसले के खिलाफ याचिकाकर्ता विवेक नारायण शर्मा समेत कुल 58 याचिकाओं पर सुप्रीम कोर्ट की संविधान पीठ नए साल 2023 के दूसरे दिन फैसला सुनाएगी। मालूम हो, संविधान पीठ ने नोटबंदी पर सभी पक्षों की दलीलों पर गौर करने के बाद 7 दिसंबर को अपना फैसला सुरक्षित रख लिया था। ज्ञात हो, संविधान पीठ की अध्यक्षता करने वाले जज जस्टिस एस अब्दुल नजीर फैसले के दो दिन बाद 4 जनवरी को रिटायर हो जाएंगे। जबकि फैसला पढ़ने वाले जज जस्टिस बीआर गवई और जस्टिस बीवी नागरत्ना, दोनों 2025 और 2027 में भारत के मुख्य न्यायाधीश का पद ग्रहण करेंगे।

सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट की संविधान पीठ ने कही ये बात

ज्ञात हो, सुप्रीम कोर्ट की संविधान पीठ ने सुनवाई के दौरान कहा था कि वह सिर्फ इसलिए हाथ जोड़कर नहीं बैठेगी क्योंकि यह एक आर्थिक नीति का फैसला है और कहा था कि वह उस तरीके की जांच कर सकती है जिसमें फैसला लिया गया था। संविधान पीठ ने केंद्र सरकार और भारतीय रिजर्व बैंक को निर्णय से संबंधित दस्तावेज और फाइलें पेश करने को कहा। याचिकाकर्ताओं ने कहा था कि निर्णय के प्रभावों को पूर्ववत नहीं किया जा सकता है, लेकिन अदालत को अचानक लिए जाने वाले ऐसे फैसलों के लिए भविष्य के लिए कानून निर्धारित करना चाहिए, ताकि “समान दुस्साहस” भविष्य की सरकारों द्वारा दोहराया न जाए।

Get Current Updates on News India, India News, News India sports, News India Health along with News India Entertainment, India Lok Sabha Election and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

Israel Hamas war: गाजा में जर्मन नागरिक शनि लौक और दो अन्य बंधकों के शव किए गए बरामद, इजरायली सेना का दावा- Indianews
Indian protest in Canada: कनाडा में सैकड़ों भारतीय छात्रों को निर्वासन का करना पड़ा सामना, नए नियम के विरोध में प्रदर्शन- Indianews
Sexual assault: अफेयर के शक में शख्स ने पत्नी के प्राइवेट पार्ट्स को ताले से किया लॉक, फिर चाबी को फेंका- Indianews
Heatwave: दिल्ली का नजफगढ़ 47.4 डिग्री सेल्सियस के सात देश में सबसे गर्म रहा, हीटवेव के चपेट में उत्तर भारत- Indianews
Viral News: पाकिस्तानी व्यक्ति पर पालतू चीता ने किया हमला, यूजर्स ने कहा- आप इसके लायक हैं- Indianews
Janhvi Kapoor ने शिखर पहाड़िया के साथ रिलेशन को लेकर किया खुलासा, कही यह दिल छू लेनी वाली बात-Indianews
Cryptosporidium parasite: क्या है क्रिप्टोस्पोरिडियम पैरासाइट? जिसके प्रकोप के चपेट में आया ब्रिटेन शहर- Indianews
ADVERTISEMENT