कोलंबिया की बुगा-ब्यूनवेंटुरा सड़क पर एक रोंगटे खड़े कर देने वाला हादसा हुआ, जहां एक बच्चे के सामने ही उसके माता-पिता की मौत हो गई, ट्रैफिक जाम के दौरान बच्चा सड़क किनारे पेशाब करने उतरा था, तभी एक बेकाबू लॉरी ने उनकी कार को टक्कर मार दी जिससे माता-पिता की मौके पर ही जान चली गई, विडंबना यह है कि हादसे के ठीक पहले मां खुशी के पलों का वीडियो रिकॉर्ड कर रही थी, जिसमें सबकी हंसी कैद हुई थी.