Live
Search

 

Home > Posts tagged "Agnivesh Agarwal"
Tag:

Agnivesh Agarwal

More News

Home > Posts tagged "Agnivesh Agarwal"

कितनी संपति के मालिक थे अग्निवेश अग्रवाल? जानें वेदांता में क्या था उनका रोल

Agnivesh Agarwal Net Worth: अग्निवेश अग्रवाल ने न सिर्फ फैमिली बिजनेस को देश में बल्कि विदेश में भी बढ़ाने का काम किया. तो चलिए जानते हैं कि वेदांता ग्रुप की हर कंपनी में अग्निवेश अग्रवाल का क्या रोल था और उनकी नेट वर्थ कितनी है.

Mobile Ads 1x1

Agnivesh Agarwal: वेदांता रिसोर्सेज के फाउंडर अनिल अग्रवाल के सबसे बड़े बेटे अग्निवेश अग्रवाल की बुधवार को अचानक कार्डियक अरेस्ट से मौत हो गई. वह 49 साल के थे. उनके पिता ने बताया कि स्कीइंग एक्सीडेंट के बाद न्यूयॉर्क के एक हॉस्पिटल में इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. अनिल अग्रवाल वेदांता ग्रुप का असली चेहरा रहे हैं, लेकिन उनके बेटे ने भी ग्रुप को आगे बढ़ाने में काफी मदद की है. उन्होंने ग्रुप की कई कंपनियों के हेड के तौर पर काम किया. उन्होंने न सिर्फ फैमिली बिजनेस को देश में बल्कि विदेश में भी बढ़ाने का काम किया. तो चलिए जानते हैं कि वेदांता ग्रुप की हर कंपनी में अग्निवेश अग्रवाल का क्या रोल था और उनकी नेट वर्थ कितनी है.

अग्निवेश अग्रवाल 

अग्निवेश अग्रवाल भारत के सबसे जाने-माने इंडस्ट्रियल परिवारों में से एक से ताल्लुक रखते थे. वह अनिल अग्रवाल के बेटे थे जो अपनी मेहनत से अरबपति बने. 3 जून 1976 को पटना में जन्मे अग्निवेश को उनके पिता “ताकत, दया और पक्के इरादे वाले इंसान” के तौर पर याद करते थे, जो एक मिडिल-क्लास बिहारी परिवार से निकलकर कॉर्पोरेट लीडर बने. अनिल अग्रवाल ने उन्हें एक एथलीट, म्यूज़िशियन और लीडर बताया. खास बात यह है कि अग्निवेश अग्रवाल सिर्फ़ 49 साल के थे जब उनका निधन हो गया.

अग्निवेश अग्रवाल का निधन कैसे हुआ?

अग्निवेश अग्रवाल का न्यूयॉर्क के माउंट सिनाई हॉस्पिटल में अचानक कार्डियक अरेस्ट से निधन हो गया. उन्हें यूनाइटेड स्टेट्स में स्कीइंग एक्सीडेंट के बाद वहां भर्ती कराया गया था. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक इमोशनल पोस्ट में अनिल अग्रवाल ने लिखा कि यूनाइटेड स्टेट्स में स्कीइंग एक्सीडेंट के बाद, वह ठीक हो रहे थे. हमें लगा कि सबसे बुरा समय बीत गया. लेकिन किस्मत को कुछ और ही मंजूर था, और अचानक आए हार्ट अटैक ने हमारे बेटे को हमसे छीन लिया.

वेदांता ग्रुप में अग्निवेश अग्रवाल रोल 

अग्निवेश अग्रवाल ने वेदांता ग्रुप और उससे जुड़ी कई कंपनियों में अहम रोल निभाए. वह पहले हिंदुस्तान ज़िंक के नॉन-एग्जीक्यूटिव चेयरमैन थे और 2019 में उन्होंने पद छोड़ दिया. उन्होंने वेदांता-सपोर्टेड कंपनी तलवंडी साबो पावर लिमिटेड (TSPL) के बोर्ड ऑफ़ डायरेक्टर्स के चेयरमैन के तौर पर काम किया. वह UAE में मौजूद कीमती मेटल रिफाइनरी फुजैरा गोल्ड FZC के चेयरमैन और MD भी थे. उन्होंने ट्विन स्टार इंटरनेशनल लिमिटेड और स्टरलाइट डिस्प्ले टेक्नोलॉजीज जैसी ग्रुप की दूसरी सब्सिडियरी कंपनियों में भी डायरेक्टर के पद पर काम किया.उनके पिता ने कहा कि अग्निवेश आत्मनिर्भर भारत बनाने के लिए पूरी तरह से समर्पित थे और देश के लिए उनका एक परोपकारी विजन था.

अग्निवेश अग्रवाल के परिवार में कौन-कौन है?

उनके परिवार में उनकी पत्नी हैं बता दें कि  अग्निवेश अग्रवाल की शादी पूजा बांगुर से हुई है. जो श्री सीमेंट के MD हरि मोहन बांगुर की बेटी हैं. वहीं उनकी बहन उनकी बहन प्रिया अग्रवाल हेब्बार हैं, जो अभी हिंदुस्तान जिंक की चेयरपर्सन और वेदांता में नॉन-एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर हैं.

अग्निवेश अग्रवाल के पास कितनी दौलत है?

अग्निवेश अग्रवाल की सही दौलत पब्लिकली अवेलेबल नहीं है. हालांकि, वह अग्रवाल परिवार से अरबों रुपये की दौलत के मालिक हैं. उनके पिता अनिल अग्रवाल की अनुमानित नेट वर्थ 2025 के आखिर तक लगभग ₹3.66 लाख करोड़ थी. अग्निवेश ने मुख्य रूप से हेल्थकेयर सेक्टर में एक एंजल इन्वेस्टर के तौर पर भी काम किया है.

MORE NEWS