12
Pranjal – Aman Stage Dance: हरियाणवी म्यूजिक इंडस्ट्री की जान प्रांजल दहिया (Pranjal Dahiya) और मशहूर सिंगर अमन जाजी (Aman Jaji) ने एक लाइव स्टेज शो के दौरान अपनी धमाकेदार परफॉरमेंस से गदर मचा दिया है, दोनों के बीच की ‘अतरंगी केमिस्ट्री’ और जबरदस्त बॉन्डिंग देखकर वहां मौजूद लोग झूमने पर मजबूर हो गए, जैसे ही अमन जाजी के गानों पर प्रांजल ने अपनी कमर लचकाई, पूरे स्टेज में सीटियों और तालियों का शोर गूंज उठा, सोशल मीडिया पर इस डांस का वीडियो “बवाल” की तरह वायरल हो रहा है और लोग कह रहे हैं कि इन दोनों की जोड़ी जैसा कोई दूसरा नहीं.