Indian Army Eagle Unit Republic Day Parade 2026: अब सीमा पर दुश्मन की हर ड्रोन वाली साजिश नाकाम होगी, भारतीय सेना ने तकनीक के साथ-साथ प्रकृति की शक्ति का इस्तेमाल करते हुए 'ट्रेनड ईगल्स' की एक स्पेशल यूनिट तैयार की है, 2026 की रिपब्लिक डे परेड में जब इन जांबाज बाजों ने आसमान में अपनी रफ्तार और सटीक निशाने का प्रदर्शन किया, तो पूरा देश गर्व से भर उठा, ये ईगल्स विशेष रूप से छोटे ड्रोन को ट्रैक करने और उन्हें हवा में ही गिराने के लिए ट्रेन किए गए हैं, सेना का यह कदम एंटी-ड्रोन टेक्नोलॉजी में गेम-चेंजर माना जा रहा है, जिससे हवाई सुरक्षा अब और भी सुरक्षित हो जाएगी.