बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता अनुपम खेर और उनके सौतेले बेटे सिकंदर खेर का मजेदार वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. सिकंदर ने खुद अपने इंस्टाग्राम पर यह वीडियो शेयर किया, जिसमें उन्होंने पिता अनुपम को दो बार थप्पड़ मारा.
यह सब अनुपम के दांत निकलवाने के बाद हुआ, जब उनका एक तरफ का चेहरा सुन्न पड़ गया था. इस वीडियो ने फैंस को हंसाने के साथ-साथ पिता-पुत्र के गहरे बंधन को भी दिखाया.
दांत निकलवाने के बाद का मजेदार किस्सा
वीडियो में अनुपम खेर अपना दांत निकलवाने के बाद नजर आ रहे हैं. उनका चेहरा एक साइड से थोड़ा फूला हुआ और सुन्न दिख रहा है. सिकंदर मजाक में कहते हैं कि अब चांटा मारने का सही मौका है. पहले वे उल्टे हाथ से अनुपम के चेहरे के पास ले जाते हैं और पूछते हैं, “क्या करोगे आप?” अनुपम हंसते हुए कहते हैं, “ज्यादा जोर से मत लगाना, वरना नाक तोड़ दूंगा.” फिर सिकंदर दो बार गाल पर हल्का थप्पड़ मारते हैं.अनुपम हैरान होकर चेहरा पकड़ लेते हैं और कहते हैं कि वो इसे कभी नहीं भूलेंगे.
अनुपम की चेतावनी और दिलीप कुमार का डायलॉग
थप्पड़ खाने के बाद अनुपम खेर दिवंगत दिलीप कुमार के साथ अपनी एक फिल्म का डायलॉग दोहराते हैं. जब सिकंदर तीसरी बार मारने की कोशिश करते हैं, तो अनुपम चेहरा दूसरी तरफ कर लेते हैं और कहते हैं, “नहीं-नहीं बेटा, ऐसा नहीं करते.” वे सिकंदर का हाथ पकड़ लेते हैं. सिकंदर फिर धीरे से गाल छूते हैं. अनुपम इस वीडियो को शेयर नहीं करना चाहते थे उन्होंने कहा कि यह पर्सनल बात है, इसे पोस्ट मत करना, लेकिन सिकंदर ने वीडियो शेयर कर दिया.
पिता-पुत्र का खास रिश्ता
1985 में जब अनुपम खेर और किरण खेर की शादी हुई, उस समय सिकंदर 4 साल के थे. सिकंदर किरण के पहले पति के बेटे हैं, लेकिन अनुपम ने उन्हें सगे बेटे की तरह पाला है. सिकंदर ने कई इंटरव्यू में कहा कि उनके दो पिता हैं, लेकिन अनुपम जीवन भर के पिता हैं. अनुपम ने कभी पिता का रोल नहीं निभाया, बल्कि दोस्त जैसे बर्ताव किया. यह वीडियो उनके मजबूत बंधन को दर्शाता है. सिकंदर ने ‘आर्या’, ‘मोनिका ओ माय डार्लिंग’ जैसी फिल्मों और वेबसीरीज में काम किया है.
फैंस की प्रतिक्रिया
अनुपम के मना करने के बावजूद सिकंदर ने इस वीडियो को पोस्ट कर दिया था और देखते ही देखते यह वायरल हो गया. वीडियो वायरल होते ही फैंस ने कमेंट्स की बौछार कर दी. कोई बोला, “वाह, क्या बॉन्डिंग है!”, तो किसी ने कहा, “अनुपम सर हमेशा जवान लगते हैं.”