Harley-Davidson X440 Vs Yezdi Roadster: हार्ले डेविडसन का युवाओं खासा क्रेज है. हार्ले डेविडसन बाइकर्स की पहली पसंद है, लेकिन कीमत अधिक होने के चलते हर व्यक्ति इसे अफॉर्ड नहीं कर पाता है. इसलिए हार्ले डेविडसन ने अपनी X440 बाइक लॉन्च की है, जिसकी कीमत 2,75,566 रखी गई है. इस बाइक का कंपेरिजन येज्दी रोडस्टर के साथ किया जा रहा है. दरअसल दोनों की कीमतों में ज्यादा अंतर नहीं है. हालांकि, इस बाइक की कीमत 2 लाख के आस-पास है. जानकारों की मानें काफी हद तक दोनों ही बाइकों की पावर और इंजन में समानताएं हैं. येज्दी रोडस्टर 2025 के लॉन्च होने के बाद से ही हार्ल डेविडसन का मुकाबला बढ़ गया है.
हार्ले डेविडसन X440 और येज्दी रोडस्टर में क्या है अंतर?
देखा जाए तो हार्ले डेविडसन X440 और येज्दी रोडस्टर में काफी अंतर हैं. सबसे पहले अंतर की बात करें तो हार्ले डेविडसन रोडस्टर से 40 से 50 हजार रुपये महंगी आती है. इसके साथ ही साथ हार्ले 440 सीसी के इंजन के साथ आती है, जबकि येज्डी रोडस्टर में 334 सीसी का ही इंजन देखा जाता है. यही कारण है कि हार्ले इस बाइक के मुकाबले ज्यादाा कीमत में आती है.
माइलेज में कौन है ज्यादा दमदार?
हालांकि, दोनों ही एक स्पोर्ट्स बाइक है, बावजूद इनसे माइलेज की एक बेहतर उम्मीद की जा सकती है. कंपनी द्वारा हार्ले में 35 और रोडस्टर में 29 से लेकर 32 तक की माइलेज क्लेम की जाती है. खास बात यह है कि दमदार और हेवी इंजन होने के बावजूद भी हार्ले माइलेज के मामले में रोडस्टर से ज्यादा आगे निकल जाती है. वहीं, वजन के मामले में भी हार्ले रोडस्टर को पीछे छोड़ देती है.
ड्राइविंग में कौन सी बाइक आरामदायक?
आमतौर पर स्पोर्ट्स बाइक लोग लॉन्ग रूट की ट्रैवलिंग करने के लिए लेते हैं, इसलिए इसका आरामदायक होना जरूरी है. हालांकि, जानकारों के मुताबिक लॉन्ग रूट के लिए हार्ले बाइक ज्यादा आरामदायक मानी जाती है. हार्ले की सीट अच्छी होेने के साथ ही ऐसी है, जिसपर लगातार भी कुछ घंटों बैठकर आप थकान महसूस नहीं लेते हैं. हालांकि, कंफर्ट के मामले में रोडस्टर भी कुछ कम नहीं है.