Live
Search

 

Home > Posts tagged "baby cold and cough relief"
Tag:

baby cold and cough relief

More News

Home > Posts tagged "baby cold and cough relief"

बच्चों की खांसी में ब्रांडी पिलाना फायदेमंद या खतरनाक? माता-पिता जरूर पढ़ें!

Does brandy help in cough: सर्दियों के मौसम में बच्चे ज्यादा बीमार पड़ते है, ऐसे में कई लोग इलाज के लिए ब्रांडी देते हैं,लेकिन यह कितना सुरक्षित है आइए जानतें है.

Mobile Ads 1x1

Does brandy help in cough: बच्चों की इम्यूनिटी बड़ों के मुकाबले कमजोर होती है. इसलिए, बच्चे सर्दियों में ज्यादा आसानी से बीमार पड़ जाते हैं. वातावरण में कम तापमान के कारण, बच्चों का शरीर अपने शरीर का तापमान बनाए नहीं रख पाता है. यही वजह है कि बच्चों को जल्दी सर्दी और खांसी हो जाती है. 

ऐसी स्थितियों में, माता-पिता कई तरह के घरेलू नुस्खे आजमाते हैं. कुछ लोग बच्चों को गुड़ और अदरक की कैंडी देते हैं. कुछ लोग बच्चों के शरीर को गर्म रखने के लिए गर्म तेल से मालिश करते हैं. इसी तरह, कई लोग बच्चों को सर्दी या खांसी होने पर ब्रांडी देते हैं. इलाज के लिए, ब्रांडी की कुछ बूंदें दवा में मिलाकर बच्चे को दी जाती हैं. कई लोगों का मानना है कि इससे बच्चे को जल्दी आराम मिलता है. लेकिन क्या यह बच्चों के लिए सुरक्षित है? क्या यह बच्चे के शरीर को नुकसान पहुंचा सकता है? आइए जानते हैं.

क्या खांसी होने पर बच्चों को ब्रांडी देना सुरक्षित है?

खांसी या सर्दी होने पर बच्चों को ब्रांडी देना सुरक्षित नहीं है. ऐसा इसलिए है क्योंकि इसमें मौजूद केमिकल बच्चे के स्वास्थ्य के लिए हानिकारक होते हैं. लोग अक्सर ऐसा करते हैं, लेकिन खांसी के लिए बच्चों को ब्रांडी देने के फायदों के बारे में कोई रिसर्च सामने नहीं आई है. बच्चे के शरीर को गर्म रखने के लिए ब्रांडी नहीं देनी चाहिए, क्योंकि यह बच्चे के शरीर को काफी नुकसान पहुंचा सकती है

ब्रांडी बच्चे के स्वास्थ्य को कैसे नुकसान पहुंचा सकती है? 

बच्चों को थोड़ी मात्रा में भी ब्रांडी देने से उनके अपरिपक्व हेपेटिक मेटाबॉलिज्म और सेंट्रल नर्वस सिस्टम को नुकसान पहुंच सकता है. इससे हाइपोग्लाइसीमिया से लेकर बहुत ज़्यादा नींद आने जैसी समस्याएं हो सकती हैं. कुछ मामलों में, इससे गंभीर अल्कोहल टॉक्सिसिटी भी हो सकती है.

ये प्राकृतिक उपाय बच्चों को सर्दी और खांसी से जल्दी राहत देंगे

  • जब आपके बच्चे को सर्दी या खांसी हो, तो आप विशेषज्ञों द्वारा बताए गए इन तरीकों को आज़मा सकते हैं
    अपने बच्चे के हाइड्रेशन लेवल को बनाए रखें और उन्हें तरल पदार्थ देते रहें. इससे उनका रेस्पिरेटरी सिस्टम हेल्दी रहेगा और डिहाइड्रेशन नहीं होगा.
  • बच्चे की उम्र के हिसाब से अलग-अलग तरीके अपनाएं. अगर बच्चा बड़ा है, तो उसे गर्म नमक वाले पानी से गरारे करवाएं. बच्चे को भाप लेना सिखाएं और कमरे में ह्यूमिडिफायर का इस्तेमाल करें.
  • अगर बच्चा एक साल से बड़ा है, तो उसे शहद दें. कई स्टडीज़ से पता चला है कि खांसी और ज़ुकाम वाले बच्चों को शहद देना फायदेमंद होता है.

MORE NEWS