Ajmer Bank Robbery: राजस्थान के अजमेर (Ajmer) जिले के सावर कस्बे में चोरों ने चोरी की एक बड़ी वारदात को अंजाम दिया है, यहां स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा की ब्रांच में शातिर चोरों ने सीधे लॉकर रूम को निशाना बनाया, चोरों ने बैंक के पीछे की दीवार से छत पर चढ़कर कटर मशीनों की मदद से कंक्रीट की छत को और लोहे के मजबूत सरिये काटकर अंदर घुस हुए, अंदर घुसने के बाद चोरों ने दो लॉकर तोड़ दिए, बताया जा रहा है कि इन लॉकरों में करीब 100 तोला सोना और 850 ग्राम चांदी के गहने रखे थे, जिनकी कीमत करोड़ों में आंकी जा रही है, हैरानी की बात यह है कि चोरों ने बैंक के मुख्य कैश को हाथ तक नहीं लगाया.