Baramati Plane Crash Video: महाराष्ट्र के बारामती से सामने आए नए सीसीटीवी (CCTV) और फुटेज में अजीत पवार के विमान हादसे के आखिरी पल कैद हुए हैं, वीडियो में साफ दिख रहा है कि लैंडिंग से कुछ सेकंड पहले विमान में हवा में कोई आग नहीं लगी थी, लेकिन वह अचानक एक तरफ झुक गया और बेहद तेज रफ्तार से सीधे जमीन की ओर आने लगा, चश्मदीदों के मुताबिक, विमान रनवे से महज 100 मीटर की दूरी पर था जब वह अपना संतुलन खो बैठा और एक खेत में जा गिरा, जमीन से टकराते ही विमान में एक के बाद एक कई जोरदार धमाके हुए और वह पूरी तरह आग के गोले में तब्दील हो गया, हादसे के वक्त विजिबिलिटी काफी कम थी, जिसे दुर्घटना का मुख्य कारण माना जा रहा है, विमान के मलबे से मिली घड़ी और कपड़ों के आधार पर ही शवों की पहचान हो पाई है.