Kareena Kapoor Khan Royal Look: बॉलीवुड की 'बेगम' करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) ने एक बार फिर अपने शाही अंदाज से लोगों के दिलों की धड़कनें बढ़ा दी हैं, हाल ही में करीना एक इवेंट में मरून रंग की मॉडर्न साड़ी पहनकर पहुंचीं, जिसमें उनका 'मिसेज खान' वाला रॉयल ग्रेस साफ झलक रहा था, बेबो ने इस मरून आउटफिट के साथ माथे पर एक बिंदी लगाकर अपने लुक में चार चांद लगा दिए, उनके इस 'मॉडर्न-क्लासिक' कॉम्बिनेशन ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है, करीना का यह एवरग्रीन अवतार इतना ग्रेसफुल है कि आप उनकी तस्वीरों से नजरें नहीं हटा पाएंगे, मिनिमल ज्वेलरी और किलर एटीट्यूड के साथ करीना ने लुक पूरा किया.