Farhana Bhatt: बिग बॉस के बाद से एक्ट्रेस फरहाना भट्ट के फैन्स उनकी एक झलक देखने को बेताब रहते हैं, ऐसे में फरहाना को रेड कलर की बेहद ही प्यारी ड्रेस में बांद्रा के एक शूटिंग की जगह स्पॉट किया गया जिसके बाद से उनके फैन्स इस बात का आईडिया लगा रहे हैं की शायद फरहाना किसी फिल्म या एल्बम सॉन्ग में दिखने वाली हैं, साथ ही एक्ट्रेस का लुक भी तेजी से वायरल हुआ.