Groom Forgets Sindoor Ordered Online From Blinkit Wedding: शादी जैसे बड़े मौके पर अगर कोई सबसे जरूरी चीज भूल जाए, तो घबराहट होना लाजमी है। खासकर जब बात सिंदूर की हो, जो फेरों और शादी की रस्मों का अहम हिस्सा होता है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा एक वीडियो इसी तरह की अनोखी और मजेदार स्थिति को दिखाता है, वीडियो में दूल्हा खुद कैमरे पर बताता है कि शादी के वक्त एक बेहद जरूरी चीज, यानी सिंदूर, वे साथ लाना ही भूल गए हैं, शादी की रस्में शुरू होने वाली होती हैं और पूरे परिवार में हल्की-सी टेंशन का माहौल बन जाता है, वीडियो के अगले हिस्से में दूल्हा एक दिलचस्प समाधान बताता है, वह कहता है कि उन्होंने सिंदूर ब्लिंकिट से ऑर्डर कर दिया है और यह सिर्फ 16 मिनट में डिलीवर हो जाएगा, यह सुनकर परिवार के लोग हैरान भी होते हैं और हंसते भी नजर आते हैं, दूल्हा-दुल्हन इंतजार करते हुए कैमरे पर अपनी घबराहट और उम्मीद दोनों जाहिर करते हैं, कुछ ही मिनटों बाद जैसे ही सिंदूर की डिलीवरी हो जाती है, पूरे घर में खुशी की लहर दौड़ जाती है। परिवार के सदस्य तालियां बजाते हैं और शादी की रस्में बिना किसी रुकावट के आगे बढ़ती हैं.